Srinagar Encounter में सुरक्षा बलों ने LeT वांटेड टेररिस्ट सलेम पर्रे सहित दो को मार गिराया

श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के वांटेड टेररिस्ट को मार गिराया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2022 12:53 PM IST / Updated: Jan 03 2022, 08:25 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर सुरक्षा बलों को आतंक के एक बड़े चेहरे को मार गिराने में सफलता मिली है। श्रीनगर (Srinagar) शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के वांटेड टेररिस्ट को मार गिराया है। पर्रे के साथी एक दूसरे टेररिस्ट को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। 

लश्कर आतंकी सलेम मारा गया

पुलिस के मुताबिक शहर के बाहरी इलाके हरवान इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का वांछित आतंकवादी सलेम पारे (Salem Parray) मार गिराया गया। आईजीपी कश्मीर जोन (Kashmir Zone IGP) विजय कुमार (Vijay Kumar) ने कहा कि श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा सलीम पर्रे के खूंखार आतंकवादी को मार गिराया है।

कश्मीर के आईजी ने कहा कि सोमवार को दोपहर हमें श्रीनगर के शालीमार में लश्कर के शीर्ष कमांडर सलीम पारे और एक विदेशी आतंकवादी की मौजूदगी का इनपुट मिला था। मुठभेड़ में पारे को मार गिराया गया लेकिन विदेशी आतंकवादी (एफटी) भाग गया। हमने उसका पीछा किया और एफटी को एक और मुठभेड़ में बेअसर कर दिया गया। 

दूसरा आतंकी भी मार गिराया गया

श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के हाफिज उर्फ हमजा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि वह बांदीपोरा में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था और इस आतंकी घटना के बाद, वह श्रीनगर के हरवान इलाके में पहुंच गया था।

घुसपैठ की कोशिश में पाकिस्तानी सैनिक को मार गिराया

भारतीय सेना (Indian Army) ने रविवार को घुसपैठ की कोशिश में एक पाकिस्तानी सैनिक को मार गिराया था। जीओसी 28 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल एएस पेंढारकर ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी सैनिक को मार गिराया गया था। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बार्डर पर कार्रवाई के दौरान मारे गए पाकिस्तान सैनिक की पहचान मोहम्मद शब्बीर मलिक (Mohammad Shabbir Malik) के रूप में हुई है। सेना को घुसपैठ की कोशिश का पता पहले ही लग गया था। भारतीय सैनिक पहले से ही घात लगाए हुए थे ताकि घुसपैठ पर काबू किया जा सके। जैसे ही सीमा पर घुसपैठ की कोशिश हुई, भारतीय सेना ने घुसपैठिए का सफाया कर दिया। मारे गए घुसपैठिए के पास से सेना नो एक एके 47 राइफल, गोला-बारूद और सात हथगोले बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें:

New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Share this article
click me!