श्रीपेरंबुदूर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, DMK TR Baalu ने हासिल की शानदार जीत, प्रतिद्वंदी को इतने वोटों से दी पटखनी

Published : Jun 04, 2024, 05:26 AM ISTUpdated : Jun 05, 2024, 12:02 AM IST
SRIPERUMBUDUR

सार

Sriperumbudur लोकसभा सीट पर  DMK के कैंडिडेट TR Baalu ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने दूसरे नंबर पर AIADMK प्रत्याशी G. Premkumar को 4 लाख 87 हजार 029 वोट से हराने में कामयाब रहें।   

SRIPERUMBUDUR Lok Sabha Election Result 2024:Sriperumbudur लोकसभा सीट पर DMK के कैंडिडेट TR Baalu ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने दूसरे नंबर पर AIADMK प्रत्याशी G. Premkumar को 4 लाख 87 हजार 029 वोट से हराने में कामयाब रहें।

श्रीपेरंबुदूर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2019 के आम चुनाव में डीएमके के टी.आर. बालू ने जीत दर्ज की थी। उनपर कोई केस दर्ज नहीं था।

- ग्रेजुएट टी. आर. बालू ने अपनी संपत्ति 20.88 करोड़ रुपए से अधिक की बताई थी। उनपर कोई कर्ज नहीं था।

- 2014 के चुनाव में AIADMK के रामचन्द्रन, के.एन. श्रीपेरंबुदूर सीट जीतकर सांसद बने थे। उनकी छवि साफ थी।

- पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले रामचन्द्रन के पास 93.67 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति थी। उनपर 8.08 करोड़ रुपए कर्ज था।

- 2009 के चुनाव में डीएमके के टी.आर. बालू ने श्रीपेरंबुदूर सीट को अपने नाम किया था।

- टी.आर. बालू ने 2009 में अपनी संपत्ति 7.69 करोड़ रुपए से अधिक बताई थी। उनपर कोई कर्ज नहीं था।

- 2004 के चुनाव में डीएमके के कृष्णास्वामी. ए को जीत मिली थी। उनके खिलाफ दो केस दर्ज था।

- ग्रेजुएट प्रोफेशनल कृष्णास्वामी के पास 22.14 लाख रुपए की संपत्ति थी। उनपर कोई देनदारी नहीं थी।

नोटः 2019 के लोकसभा इलेक्शन में श्रीपेरंबदूर सीट पर 2253448 वोटर, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1946503 थी। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार बालू टीआर 2019 में 793281 वोट हासिल करके सांसद बने। उन्होंने पट्टाली मक्कल काची के उम्मीदवार वैथिलिंगम ए (285326 वोट) को 507955 वोटों से हराया था। वहीं, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार रामचंद्रन, केएन थिरु को 2014 में जनता ने 545820 वोट देकर सांसद बनाया था दूसरे नंबर पर रहने वाले द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार जगतरक्षकन, एस थिरु को 443174 वोट मिला था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन
ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा