CCTV के जरिये पहचाने गए 'वंदे भारत ट्रेन' पर पत्थर फेंकने वाले ये चारों उपद्रवी, एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा

Published : Jan 06, 2023, 08:53 AM ISTUpdated : Jan 06, 2023, 09:00 AM IST
CCTV के जरिये पहचाने गए 'वंदे भारत ट्रेन' पर पत्थर फेंकने वाले ये चारों उपद्रवी, एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा

सार

देश की प्रीमियर सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किए जाने के बाद एक्शन में आई  रेलवे ने ट्रेन में लगे एक CCTV कैमरे के जरिये उपद्रवियों की पहचान कर ली है। बिहार के किशनगंज में पोठिया थाना पुलिस ने इन चार में से तीन आरोपियों को धरदबोचा है। चारों नाबालिग बताए जाते हैं। 

कोलकाता(Kolkata). देश की प्रीमियर सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किए जाने के बाद एक्शन में आई रेलवे ने ट्रेन में लगे एक CCTV कैमरे के जरिये उपद्रवियों की पहचान कर ली है। बिहार के किशनगंज में पोठिया थाना पुलिस ने इन चार में से तीन आरोपियों को धरदबोचा है। चारों नाबालिग बताए जाते हैं। बता दें कि 3 जनवरी, 2023 को नई लॉन्च हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। पहले कहा जा रहा था कि ये घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में हुई, लेकिन मामला बिहार का निकला। पढ़िए पूरी डिटेल्स...


1.वीडियो फुटेज में चार लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। इस बीच, वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने राज्य जीआरपी और राज्य पुलिस के साथ गहन जांच की है।

2. वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी। यह घटना न्यू जलपाईगुड़ी से डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के 2 जनवरी को इसी तरह की घटना का सामना करने के एक दिन बाद हुई थी, जब पथराव के कारण एक कोच के दरवाजे पर लगे कांच के शीशे टूट गए। 2 जनवरी को मालदेहर में पथराव हुआ था।

3. रेलवे ने पथराव करने वालों को पकड़ने और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए थे।

4. पश्चिम बंगाल के अधिकारियों और पुलिस बल को अपराधियों को पकड़ने और कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की सलाह दी गई है।

5. आरपीएफ ने इस तरह की पथराव की घटनाओं को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया है। रेलवे संपत्ति को इस तरह के नुकसान के किसी भी इरादे का पता लगाने के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रख रही है। 

6.रेलवे सुरक्षा बल और बिहार पुलिस ने गुरुवार(5 जनवरी) को चारों आरोपियों की पहचान की और उनमें से तीन को बिहार के किशनगंज से गिरफ्तार किया। 

7. ये गिरफ्तारियां बिहार के किशनगंज जिले के मंगुरजन से घटना के दो दिन बाद हुईं। ट्रेन में लगे हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों ने नाबालिगों को इकट्ठा होते और पथराव करते हुए कैप्चर कर लिया था।

8. ममता बनर्जी ने कहा था कि वंदे भारत एक्सप्रेस में तोड़फोड़ बंगाल में नहीं हुई थी। भारतीय रेलवे के सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि यह घटना बिहार में हुई थी। जानबूझकर फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानून अपना काम करेगा।

9.पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने गुरुवार(5 जनवरी) को कहा कि सीसीटीवी कैमरों में चार लड़के हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी नहीं, बल्कि बिहार के मंगुरजन में पथराव करते हुए कैद हुए।

10. आरोपियों पर रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 152 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। यह किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत होगा। रेलवे अधिनियम की धारा 152 एक गैर-जमानती अपराध है, जिसमें 10 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

यह भी पढ़ें
WB में फिर उपद्रवियों के निशाने पर आई वंदे भारत, लगातार दूसरी बार पथराव से रेलवे अलर्ट, FIR दर्ज कर जांच शुरू
1996 की तर्ज पर फिर 'ग्राम रक्षा समितियां' चर्चा में, CRPF ने संभाला मोर्चा, राजौरी आतंकी हमले के बाद की कहानी

 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?