ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ ने बरसाए पत्थर, सिख विरोधी नारेबाजी भी हुई, पुलिस ने एक्शन लिया

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी और हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुद्वारे पर स्थानीय लोगों की भीड़ द्वारा पथराव किया गया। इस भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी और हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुद्वारे पर स्थानीय लोगों की भीड़ द्वारा पथराव किया गया, जिस वजह से ननकाना साहिब में पहली बार भजन कीर्तन को रोकना पड़ा है। इस भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया, जिसपर कथित तौर पर सिख लड़की जगजीत कौर के अपहरण और धर्मांतरण का आरोप है। कहा जा रहा है कि भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने सिख विरोधी नारे भी लगाए। इससे पहले भीड़ ने गुरुद्वारे पर पथराव भी किया। ननकाना साहिब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब जिले का एक शहर है।

पत्थरबाजी करने वाले लोगों ने सिक्खों को ननकाना साहिब से भगाने की और शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा रखने की धमकी भी दी। मौके पर पुलिस बल तैनात है, पर हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। 

Latest Videos

भीड़ का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद हसन के परिवार का आरोप है कि सिख समुदाय अपनी मर्जी से इस्लाम कबूलने और शादी करने वाली लड़कियों को लेकर बेवजह हंगामा खड़ा करता रहता है। पिछले साल जगजीत कौर का जबरन धर्मांतरण किया गया था। जगजीत ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी हैं।
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने