केरल के कोल्लम में आवारा कुत्तों का आतंक, 12 साल की बच्ची समेत 7 लोगों पर किया हमला

Published : Jan 02, 2023, 04:55 PM IST
केरल के कोल्लम में आवारा कुत्तों का आतंक, 12 साल की बच्ची समेत 7 लोगों पर किया हमला

सार

केरल के कोल्लम में मंदिर के बाहर आवारा कुत्तों ने सात लोगों को हमला कर घायल कर दिया। घायलों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

कोल्लम। केरल के कोल्लम में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। कुत्ते बच्चों से लेकर बड़ों तक पर हमला कर रहे हैं। कुत्तों ने 12 साल की बच्ची समेत सात लोगों पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। यह घटना कोल्लम कुलथुपुझा श्रीधर्म शास्ता मंदिर के बाहर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। 

घटना एक मंदिर के बाहर घटी। पीड़ित लोगों को बचाने के लिए दो पुलिसकर्मी आए तो कुत्तों ने उन्हें भी दौड़ा दिया। स्थानीय लोगों की मदद से कुत्तों को भगाया गया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल हुए सात लोगों में अयप्पा भक्त भी शामिल हैं। वे दूसरे राज्य से यहां मंदिर में पूजा करने आए थे। 

दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल
कुत्तों द्वारा किए गए हमले में घायल हुए लड़की का नाम अभिरामी है। सभा घायलों को इलाज के लिए कुलथुपुझा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इजाकी और मणिकंदन नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें पुनालुर तालुक अस्पताल में शिफ्ट किया गया। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने कहा- लड़की को 10-12 km तक घसीटा गया, हर एंगल से हो रही जांच, 3 दिन की कस्टडी में भेजे गए आरोपी

बता दें कि पिछले दो दिनों से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। आवारा कुत्तों द्वारा किए गए हमले से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। लोगों ने कहा कि मंदिर परिसर और सड़क के दोनों ओर आवारा कुत्तों द्वारा उत्पात मचाना बेहद गंभीर है। इन कुत्तों को पकड़कर कहीं दूर भेज देना चाहिए। नगर निगम को इस परेशानी पर ध्यान देना चाहिए। घायल व्यक्तियों में से एक जैकब अपने दोस्त के साथ बात कर रहा था तभी एक आवारा कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ें- LAC पर विवाद को राहुल गांधी ने रूस यूक्रेन जंग से जोड़ा, कहा- रूस जैसा है भारत के साथ चीन का रवैया

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!