लड़का-लड़की में किसिंग कॉम्पटिशन का वीडियो किसी ने किया वायरल, कॉलेज प्रशासन को होना पड़ा शर्मिंदा

कर्नाटक के मंगलुरु के एक नामी कॉलेज में पढ़ने वाले प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को किस किया था। वीडियो वायरल होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। पुलिस ने थाने ले जाकर दोनों से पूछताछ की। कॉलेज ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
 

मंगलुरु। किसिंग वीडियो (Kissing Video) वायरल होने पर कर्नाटक के मंगलुरु के एक प्रेमी जोड़े की परेशानी बढ़ गई है। पुलिस दोनों को पकड़कर थाना ले गई और उनसे पूछताछ की। दोनों मंगलुरु के एक नामी कॉलेज के छात्र हैं। वायरल वीडियो में वे कॉलेज की ड्रेस में दिखे, जिसके चलते छात्रों के परिजनों के साथ ही कॉलेज के अधिकारियों को भी शर्मिंदा होना पड़ा।    

लड़का-लड़की ने एक प्राइवेट अपार्टमेंट में एक-दूसरे को किस किया था। इस दौरान उनके दोस्त भी मौजूद थे। वे दोनों का उत्साह बढ़ा रहे थे। पुलिस के अनुसार छात्रों ने किसिंग कॉम्पटिशन किया था। जिस लड़के ने किसिंग कॉम्पटिशन का वीडियो बनाया पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। 

Latest Videos

छह महीने पहले की है घटना
मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने कहा कि घटना छह महीने पहले की है। एक सप्ताह पहले उनमें से एक छात्र ने वीडियो व्हाट्सएप पर डाल दिया था, जो वायरल हो गया है। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को चेतावनी दी और उन्हें सस्पेंड कर दिया। न कॉलेज के अधिकारियों और न छात्रों के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि  किसिंग कॉम्पटिशन के दौरान छात्रों ने किसी प्रकार के ड्रग्स का इस्तेमाल तो नहीं किया था।

यह भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा- 'जिसने फिजिकली क्लास अटेंड नहीं की, उन्हें इंजीनियर नहीं कहा जा सकता'

आठ छात्रों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने आठ छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354, 354 (C) और 120 (बी) के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही POCSO और आईटी एक्ट्स की धाराएं भी लगाई गईं हैं। आरोपियों में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाला 17 साल का लड़का भी शामिल है। 

यह भी पढ़ें- SC ने 24 सप्ताह की प्रेग्नेंसी में दी अबॉर्शन की अनुमति, कहा- अविवाहित होने के चलते गर्भपात नहीं रोक सकते

सूत्रों के अनुसार पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आठों लड़कों ने ग्रुप की दो लड़कियों का अलग-अलग मौकों पर कई जगहों पर यौन शोषण किया था। उन्होंने वीडियो क्लिप का इस्तेमाल कर लड़कियों का यौन शोषण किया। एन शशि कुमार ने कहा कि जांच को तार्किक अंत तक ले जाया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना