महिला के प्राइवेट पार्ट में मिले 88 पैकेट ड्रग्स, 11 दिन लग गए निकालने में, डॉक्टर निकालने लगा तो रह गया हैरान

महिला दुबई के शारजाह से यह ड्रग्स लेकर जयपुर पहुंची थी। DRI अधिकारियों की ओर से मेडिकल टेस्ट की परमिशन ली गई। जांच में पता चला कि महिला के प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल है।

जयपुर। तस्करी के नए-नए और खतरनाक तरीके खोजे जा रहे हैं। जयपुर (Jaipur) में एक विदेशी महिला के प्राइवेट पार्ट में ड्रग पकड़ा गया है। डीआरआई (DRI) ने पकड़े गए ड्रग की कीमत छह करोड़ रुपये आंके है। यह ड्रग्स वह प्राइवेट पार्ट (rectum-vagina) और पेट में छिपाकर लाई थी। DRI (direct revenue services) ने बताया कि इस ड्रग को निकालने में करीब 11 दिन का समय लगा।

शारजाह से लेकर आई थी ड्रग

Latest Videos

महिला दुबई के शारजाह से यह ड्रग्स लेकर जयपुर पहुंची थी। मेडिकल टीम ने जांच की तो पता चला महिला अपने बॉडी में करीब 88 कैप्सूल लेकर आई थी। महिला से कैप्सूल बरामद कर गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है।

19 फरवरी को पहुंची थी महिला जयपुर

शारजाह से 19 फरवरी को सूडान की एक महिला जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मिली थी कि महिला बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर आई है। महिला से पूछताछ की तो उसने कुछ बताया नहीं। DRI अधिकारियों की ओर से मेडिकल टेस्ट की परमिशन ली गई। जांच में पता चला कि महिला के प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल है। फिर ड्रग वाले कैप्सूल को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। महिला को SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 11 दिन में महिला के प्राइवेट पार्ट और पेट से करीब 88 कैप्सूल निकाले गए।

महिला ने 30 से अधिक कैप्सूल को पेट में छिपा रखा था। हेरोइन को लिक्विड में बदल कर प्लास्टिक की थैलियों के कैप्सूल बनाए गए थे। महिला को 11 दिन तक डॉक्टर्स की टीम ने ऑब्जर्वेशन में रखा गया। महिला का दोबारा मेडिकल करवाया गया। तबीयत सही होने पर गुरुवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया।

कैप्सूल अगर फटता तो महिला की हो सकती थी मौत

डॉक्टर्स ने बताया कि तस्करों ने महिला के पेट में जो कैप्सूल डाले थे उसकी रैपिंग बहुत सही ढंग से कर रखी थी। अगर एक कैप्सूल पेट में एसिड के कारण फट जाता तो महिला की मौके पर मौत हो सकती थी। उसके शरीर में करीब 862 ग्राम हेरोइन थी। डॉक्टर्स का मानना है कि इतनी मात्रा में हेरोइन बेहद खतरनाक है। 

यह भी पढ़ें:

इस्तेमाल गद्दे-कारपेट के नाम पर Britain से आयात हो रहा था Biowaste और मानव शरीर के अंग, ऐसे हुआ खुलासा

 

रूस की बमबारी के बीच यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने सहयोगियों संग वीडियो बनाया, बोले-हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट