जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी को पाकिस्‍तान से मिली धमकी, अभिनंदन को लेकर भी किया कमेंट

Published : May 12, 2020, 04:16 PM ISTUpdated : May 12, 2020, 04:22 PM IST
जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी को पाकिस्‍तान से मिली धमकी, अभिनंदन को लेकर भी किया कमेंट

सार

जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोमवार को पाकिस्‍तान से जान से मारने की धमकियों भरे फोन आए हैं। उनके व्‍हाट्सऐप नंबर पर पाकिस्‍तान के कई मोबाइल नंबरों +92-3057625175, +92-3479589959, +92-3338831245 से उकसाने वाले संदेश और तस्‍वीरें भेजी गईं।  

नई दिल्‍ली. जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोमवार को पाकिस्‍तान से जान से मारने की धमकियों भरे फोन आए हैं। उनके व्‍हाट्सऐप नंबर पर पाकिस्‍तान के कई मोबाइल नंबरों +92-3057625175, +92-3479589959, +92-3338831245 से उकसाने वाले संदेश और तस्‍वीरें भेजी गईं। सुधीर चौधरी ने दिल्‍ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

इंडिया वालों भूले तो नहीं अपने हीरो को
सुधीर चौधरी ने बताया कि उन्हें जो मैसेज और फोटो भेजे गए उसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की भी फोटो थी। उनकी फोटो के साथ कैप्‍शन में लिखा गया था, 'रो इंडिया रो.' ये भी लिखा गया है, 'इंडिया वालों भूले तो नहीं अपने हीरो को'।

व्हाट्सऐप कॉल कर डराया भी गया
सुधीर चौधरी का आरोप है कि व्‍हाट्सऐप कॉल कर उनको डराने-धमकाने की भी कोशिशें की गई। भारतीयों को 'फ्री बलूचिस्‍तान' फेसबुक पेज बनाने के लिए बुरा-भला भी कहा। उनको +923338831245 नंबर से आई व्‍हाट्सऐप कॉल में कहा गया कि सुधीर चौधरी जेहादी तत्‍वों का पर्दाफाश करने वाले मुद्दों को उठाना बंद कर दें नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। जब सुधीर चौधरी ने उस शख्‍स से अपनी पहचान को उजागर करने के लिए कहा तो उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। 

"सुधीर चौधरी पर और भी FIR की जाएगी"
सुधीर चौधरी ने बताया, जब उससे पूछा गया कि क्‍या वह पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आएसआई से ताल्‍लुक रखता है तो उसने जवाब में कहा कि केरल में जो एफआईआर की गई है, वह उसके बारे में जानता है और जल्‍दी ही सुधीर चौधरी के खिलाफ ऐसी कई अन्‍य एफआईआर दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र और पंजाब में दर्ज कराई जाएंगी।

क्या है सुधीर चौधरी से जुड़ा विवाद?
11 मार्च को जी न्यूज के फ्लैगशिप प्रोग्राम डीएनए में जम्‍मू-कश्‍मीर पर 'जमीन जेहाद' नाम से ग्राउंड रिपोर्ट दिखाने और जेहाद के विभिन्‍न स्‍वरूपों का जिक्र करने के बाद केरल में सुधीर चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम