कोर्ट में बोलीं जैकलिन- सुकेश ने मेरी भावनाओं से खेला, नरक बना दिया जीवन, कराई थी प्राइवेट जेट से यात्रा

फिल्म एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज ने दिल्ली के एक कोर्ट में कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने मेरी भावनाओं के साथ खेला। उसने मेरा जीवन नरक बना दिया। उसने अपने प्राइवेट जेट से मुझे यात्रा कराई थी। 

नई दिल्ली। 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है। फिल्म एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज के साथ उसके करीबी संबंध रहे हैं। जैकलिन पर ठगी मामले में सुकेश चंद्रशेखर के साथ शामिल होने का आरोप है। इसके चलते उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। 

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलिन फर्नांडीज ने कहा, "सुकेश चंद्रशेखर ने मेरी भावनाओं के साथ खेला और मेरे जीवन को नरक बना दिया। सुकेश ने मुझे गुमराह किया। मेरा करियर और रोजी-रोटी बर्बाद कर दी। पहली बार मिलने पर सुकेश ने अपना परिचय सरकारी अधिकारी के रूप में दिया था। उसने अपने प्राइवेट जेट से मुझे यात्रा कराई थी।" 

Latest Videos

सुकेश के झांसे में आ गई थी जैकलिन 
पिंकी ईरानी नाम की महिला ने सुकेश को जैकलिन से मिलाया था। जैकलिन ने बताया कि पिंकी ने उसके मेकअप आर्टिस्ट शान मुथथिल को यकीन दिला दिया था कि सुकेश गृह मंत्रालय में बड़ा अधिकारी है। इसके बाद जैकलिन ने सुकेश के साथ बातचीत शुरू की थी। 

कहा था करना चाहिए दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम
जैकलिन ने कहा, "सुकेश ने खुद को सन टीवी के मालिक के रूप में पेश किया था। उसने दावा किया कि जे जयललिता उनकी चाची थीं। चंद्रशेखर ने कहा कि वह मेरा बहुत बड़ा फैन है। मुझे दक्षिण भारत में भी फिल्में करनी चाहिए। सन टीवी के मालिक होने के नाते उसके पास कई प्रोजेक्ट्स थे। हमें दक्षिण भारतीय फिल्मों में साथ काम करने की कोशिश करनी चाहिए।"

दिन में तीन बार होती थी बात
जैकलिन ने कहा कि सुकेश उससे फोन कॉल और वीडियो कॉल कर बात करता था। दिन में कम से कम तीन बार बात होती थी। पहली बार बात सुबह शूटिंग शुरू होने से पहले होती थी। इसके बाद दिन में और आखिरी बार सोने से पहले बात होती थी। जैकलिन ने कहा, "उसने कभी नहीं बताया कि वह जेल से बात कर रहा है या जेल में बंद है। वह एक कोने में बैठकर फोन करता था। उसके पीछे एक पर्दा और एक सोफा था।" सुकेश के कहने पर जैकलिन ने दिल्ली के एक स्क्रिप्ट राइटर से भी बात की थी। 

8 अगस्त 2021 को हुई थी आखिरी बार बात
8 अगस्त 2021 को जैकलिन और सुकेश के बीच आखिरी बार बात हुई थी। जैकलिन ने कहा, "इसके बाद उसने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया। मुझे बाद में पता चला कि उसे गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय के सीनियर अधिकारी के रूप में खुद को पेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।"

पिंकी ईरानी को पता थी सुकेश की सच्चाई
जैकलिन ने कहा, "सुकेश और पिंकी ईरानी ने उसे धोखा दिया। वह ठग को शेखर के नाम से जानती थी। जब मुझे उसके क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में पता चला तब मैंने जाना कि उसका असली नाम सुकेश है। पिंकी जानती थी कि सुकेश कौन है और क्या करता है, लेकिन उसने मुझे कभी इसके बारे में नहीं बताया।”

यह भी पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट रोते-रोते बोलीं- रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष खिलाड़ियों का करते हैं यौन उत्पीड़न

प्राइवेट जेट से कराई सैर
जैकलिन ने कहा, “जब मुझे केरल की यात्रा करनी थी तो उसने कहा था कि मेरे प्राइवेट जेट से चली जाओ। उसने केरल में मेरे लिए हेलिकॉप्टर की सवारी की व्यवस्था की। मैं दो बार उससे मिलने चेन्नई गई थी। दोनों बार उसके प्राइवेट जेट से यात्रा की थी।”

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में 16 जबकि मेघालय-नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग, तीनों राज्यों में 02 मार्च को एक साथ आएगा रिजल्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM