Sulli Deals Case : इंदौर का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मुस्लिम महिलाओं की बदनामी के लिए बनाया थ ऐप

Sulli Deals Case : पकड़े गए 26 साल के ओंकारेश्‍वर ठाकुर ने इंदौर की आईपीएस एकेडमी से बीसीए की पढ़ाई की। ऐप बनाने का मकसद मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करना था। ओंकारेश्वर ठाकुर ने GitHub पर ऐप का कोड डवलेन किया और फिर GitHub का एक्‍सेस ग्रुप के सभी ट्विटर ग्रुप के सदस्यों को दिया।

नई दिल्ली। दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) को निशाना बनाने वाला ऐप बनाने वाले मास्‍टरमाइंड को इंदौर (Indore) से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पकड़े गए आरोपी का नाम ओंकारेश्‍वर ठाकुर है। 26 साल के इस युवक ने ही 'Sulli Deals' नाम से ऐप तैयार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने की नीयत से उसने यह ऐप बनाया था। दिल्ली पुलिस ने उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि को जब्त कर लिया है। यह तलाश की जा रही है कि उसके संपर्क में और कौन लोग थे, जो इन ऐप्स की सर्विस या इनके निर्माण से जुड़े हैं। 

इंदौर से पढ़ाई, मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करना था मकसद
दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्‍ट्रैटीजिक ऑपरेशंस, स्‍पेशल सेल के डीसीपी केपीएस मल्‍होत्रा के अनुसार ओंकारेश्‍वर ने इंदौर की आईपीएस एकेडमी से बीसीए की पढ़ाई की। ऐप बनाने का मकसद मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करना था। ओंकारेश्वर ठाकुर ने GitHub पर ऐप का कोड डवलेन किया और फिर GitHub का एक्‍सेस ग्रुप के सभी ट्विटर ग्रुप के सदस्यों को दिया। उसने ट्विटर अकाउंट पर भी ऐप साझा किया था। ग्रुप के सदस्‍यों ने मुस्लिम महिलाओं की तस्‍वीरें अपलोड कीं। बाद में इसी से मिलता जुलता ऐप बुल्ली बाई क्रियेट किया गया। इसमें तस्वीर सामने आने के बाद मामला संज्ञान में आया और मुंबई की एक महिला पत्रकार ने पुलिस में FIR भी दर्ज कराई।

Latest Videos

ग्रुप पर बनी थी पूरी साजिश 
दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, ओंकारेश्वर ने जनवरी 2020 में ट्विटर पर @gangescion अकाउंट बनाया। इसी अकाउंट से उसने ग्रुप में बाचती की। इसमें मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने पर बात हुई। जब सुल्‍ली डील्‍स ऐप पर विवाद हुआ तो उसने अपने सारे सोशल मीडिया फुटप्रिंट्स मिटा दिए। पुलिस के अनुसार, इस ऐप पर महिलाओं के ट्विटर हैंडल से जानकारियां और पर्सनल फोटो चोरी कर डाली गईं। फिर इन्हें सार्वजनिक तौर पर नीलाम किया गया। इस ऐप को 'सुल्‍ली डील्‍स' नाम दिया गया। यह ऐप लोगों को नोटिफिकेशन भेजता था कि 'फाइंड योर सुल्‍लीडील ऑफ द डे'। इस ऐप पर सैकड़ों महिलाओं की तस्वीरें बिना परमिशन के अपलोड की गई थीं।

यह भी पढ़ें
Bulli Bai के मास्टरमाइंड Niraj Bishnoi ने Delhi Police को दी सुसाइड की धमकी, Pakistani वेबसाइट भी कर चुका हैक
आखिर क्या है 'GitHub' जो 'Bulli Bai' ऐप के विवाद का कारण बना, जानिए कैसे करता है काम

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts