भीमा कोरेगांव के दो आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, पांच साल से जेल में थे एल्गार परिषद के वर्नोन गोंसाल्वेस और अरुण फरेरा

एल्गार परिषद के सदस्य वर्नोन गोंसाल्वेस और अरुण फरेरा को अगस्त 2018 में भीमा कोरेगांव में हिंसा भड़काने के आरोप में अरेस्ट किया गया था।

Bhima Koregaon case: सु्प्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले के दो आरोपियों को जमानत दे दी है। पांच साल से एल्गार परिषद के दोनों सदस्य मुंबई के तलोजा जेल में बंद थे। दोनों आरोपियों वर्नोन गोंसाल्वेस और अरुण फरेरा को आतंकवादी विरोधी यूएपीए कानून के तहत अरेस्ट किया गया था।

भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपियों पर यूएपीए के तहत केस

Latest Videos

एल्गार परिषद के सदस्य वर्नोन गोंसाल्वेस और अरुण फरेरा को अगस्त 2018 में भीमा कोरेगांव में हिंसा भड़काने के आरोप में अरेस्ट किया गया था। इनके खिलाफ आतंकवादी विरोधी कानून यूएपीए के तहत कार्रवाई की गई थी। दोनों आरोपियों की जमानत को दिसंबर 2021 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। ये लोग मुंबई के तलोजा जेल में बंद थे। 

पांच साल से जेल में हिरासत काट रहे एल्गार परिषद के दोनों सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने कहा कि पांच साल से अधिक समय से जेल में ये लोग हैं। हालांकि, उनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं लेकिन जमानत से इनकार करने का केवल यही आधार नहीं हो सकता। मुकदमे के लंबित रहने तक उनकी निरंतर हिरासत को उचित ठहराया जाना भी एकमात्र सही आधार नहीं हो सकता।

क्या है भीमा कोरेगांव हिंसा का मामला?

भीमा कोरेगांव हिंसा की पृष्ठभूमि दो सौ साल पूर्व में हुई ईस्ट इंडिया कंपनी और मराठा पेशवा गुट युद्ध से तैयार होती है। 1 जनवरी 1818 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मराठा पेशवाओं के बीच युद्ध हुआ था। उस समय अछूत माने जाने वाले महार समुदाय के सैनिकों के समर्थन से ईस्ट इंडिया कंपनी को जीत मिली थी और युद्ध में मराठाओं की हार हुई। 1 जनवरी 2018 को पुणे के भीमा कोरेगांव में एल्गार परिषद के बैनर तले इस जीत की 200वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी। इसी दौरान हिंसा हो गई। इस हिंसा में एक युवक की मौत हुई थी। इस केस में लेफ्टिस्ट वरवर राव, सुधा भारद्वाज, स्टेन स्वामी, वेरनन गोंजाल्वेज, गौतम नवलखा और अरुण फरेरा समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सभी पर जातीय हिंसा भड़काने का आरोप था। NIA ने इन पर ISI और नक्सलियों से संबंध होने का आरोप भी लगाया था।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट में गृह सचिव ने दायर किया हलफनामा: मणिपुर केस CBI के हवाले, राज्य के बाहर ट्रॉयल की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल