Electoral Bonds: SC ने इलेक्टोरेल बॉन्ड मामले में SBI को लगाई फटकार, कहा-'कुछ भी छिपाया न जाए चुनावी बॉन्ड से संबंधित सभी डिटेल का करें खुलासा'

इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में SBI के तरफ से दी गई आधी-अधूरी जानकारी उसके लिए मुसीबत बनते जा रही है। आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर बैंक को एक बार फिर खरी-खोटी सुनाई है।

इलेक्टोरल बॉन्ड मामला। इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में SBI की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आज सोमवार (18 मार्च) को सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को इलेक्टोरल बॉन्ड से संबंधित सारी डिटेल बताने का निर्देश दिया है। SC ने अपने निर्देश में कहा है कि बैंक उन सारी डिटेल को सार्वजनिक करें, जिनमें उन व्यक्तियों और कंपनियों के नाम है, जिन्होंने देश के पॉलिटिकल पार्टियों को चंदा दिया है। सुनवाई की अध्यक्षता कर रहे डीवाई चंद्रचूड़ की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि बैंक की तरफ से दी जाने वाली जानकारियों में बॉन्ड का नंबर भी शामिल होना चाहिए।

SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी आधी-अधूरी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को साझा की थी। इसके खिलाफ दायर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर रही थी। इस दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा, "हम चाहते हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड से संबंधित सभी जानकारी का खुलासा किया जाए जो आपके पास है।" कोर्ट ने जानकारी साझा करने के संबंध में SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा को गुरुवार (21 मार्च) शाम 5 बजे तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसमें लिखित में तौर पर जानकारी न छुपाने की बात शामिल हो। इसके अलावा SC ने चुनाव आयोग से यह भी कहा कि वह SBI से डिटेल हासिल करने के बाद इसे चुनाव आयोग के साइट पर अपलोड करें।

Latest Videos

SC ने 15 फरवरी को इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम किया रद्द

देश के सर्वोच्च न्यायालय ने बीते महीने 15 फरवरी को इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को रद्द करने का फैसला सुनाया था। इसके अलावा उन्होंने इससे संबंधित SBI बैंक को पिछले पांच सालों में दिए गए दान पर सभी जानकारी साझा करने का निर्देश दिया था। SC ने बैंक को नोटिस जारी कर कहा था कि उन्होंने जो डेटा साझा किया है, वो अधूरा है। सुप्रीम कोर्ट ने SBI को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि आपका रवैया ऐसा ऐसा लगता है जैसे आप हमें बताएं कि क्या खुलासा करना है, हम खुलासा करेंगे'। ये बिलकुल सही नहीं है। जब हम सभी जानकारी की बात करते हैं तो उसमें वो सारी जानकारियां आ जाती है, जो डेटा से जुड़ी हुई है। इस पर CJI चंद्रचूड़ ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कुछ भी दबाया न जाए।”

ये भी पढ़ें: इलेक्टोरल बॉन्ड पर करोड़ की इनकम का TMC और JDU ने दिया ऐसा अटपटा जवाब, आ जाएगी हंसी -

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh