Ashoka University के प्रोफेसर अली खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

Published : May 21, 2025, 02:15 PM IST
Professor Ali Khan

सार

Professor Ali Khan Released On Interim Bail: ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी के बाद गिरफ्तार प्रोफेसर अली खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। उन्हें भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर ऑनलाइन पोस्ट करने से मना किया गया है।

Professor Ali Khan Released On Interim Bail: भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर की गई टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कथित आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

अदालत ने अली खान को दी सख्त चेतावनी

सुनवाई के दौरान अदालत ने अली खान को सख्त चेतावनी दी और कहा कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अदालत ने कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल दूसरों को अपमानित करने और असहज महसूस कराने के लिए किया गया। अदालत ने यह भी कहा कि हालांकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबको है लेकिन यह सवाल उठता है कि ऐसी टिप्पणी अभी क्यों की गई।

जांच पर रोक लगाने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। साथ ही, कोर्ट ने हरियाणा के डीजीपी को निर्देश दिया कि प्रोफेसर अली खान के खिलाफ जांच के लिए एक तीन सदस्यीय एसआईटी बनाई जाए, जिसकी अगुवाई आईजी रैंक के अधिकारी करें। इसके अलावा अदालत ने अली खान को भारत-पाकिस्तान विवाद से जुड़ा कोई भी नया ऑनलाइन पोस्ट करने से मना किया है।

यह भी पढ़ें: "मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि पाकिस्तान सरकार...." डायरी के पन्नों से खुला ज्योति मल्होत्रा का एक बड़ा राज

सोशल मीडिया पर मिल रहा समर्थन

सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है। अब तक 1,100 से ज्यादा लोग उनकी रिहाई की मांग वाली याचिका पर हस्ताक्षर कर चुके हैं, जो सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से भाजपा के पूर्व सांसद रितेश पांडेय ने भी उनकी गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे