दिल्ली-गुजरात और महाराष्ट्र की स्थिति पर SC की फटकार, पूछा- आप कोरोना से निपटने के लिए क्या कर रहे

Published : Nov 23, 2020, 11:51 AM ISTUpdated : Nov 23, 2020, 11:57 AM IST
दिल्ली-गुजरात और महाराष्ट्र की स्थिति पर SC की फटकार, पूछा- आप कोरोना से निपटने के लिए क्या कर रहे

सार

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में बिगड़ती स्थिति को देखकर राज्य सरकारों को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से पूछा कि आप महामारी से निपटने के लिए क्या उपाय कर रहे हैं।

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में बिगड़ती स्थिति को देखकर राज्य सरकारों को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से पूछा कि आप महामारी से निपटने के लिए क्या उपाय कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने शादियों और कार्यक्रमों में लोगों की संख्या सीमित ना करने पर गुजरात सरकार को भी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद गुजरात की स्थिति ही खराब है और हाथ से बाहर निकल रही।
 
राज्यों से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने सभी राज्यों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने पूछा, कोरोना से निपटने के लिए उनके द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा क्या कदम उठाए जा रहे हैं और केंद्र से किस तरह की मदद चाहिए। इस मामले में शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी। 

देश में क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,059 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 91,39,866  हुई। 511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,33,738 हुई। कुल सक्रिए मामले 4,43,486 हो गई है। 41,024 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 85,62,642  हुई।

दिल्ली में एमबीबीएस स्टूडेंट करेंगे डॉक्टरों की मदद
उधर, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश दिया है कि स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए एमबीबीएस और डेंटिस्ट डॉक्टरों की मदद कर सकेंगे।  

अब एमबीबीएस के चौथे और 5वें साल के स्टूडेंट और डेंटिस्ट कोरोना का इलाज कर रहे मरीजों की मदद कर सकेंगे।

PREV

Recommended Stories

MGNREGA पर बवाल: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, बोलीं- किसी की जिद में कानून कमजोर किया जा रहा
West Bengal SIR Draft Rolls: अगर आपका नाम वोटर्स लिस्ट से हट गया है तो क्या करें?