MP के मंत्री विजय शाह की माफी पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, अब SIT को सौंपा गया मामला

Published : May 19, 2025, 02:14 PM IST
 SC ने विजय शाह को लगाई फटकार

सार

Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को फटकार लगाई है। कोर्ट ने एसआईटी जांच के आदेश दिए और शाह की माफी पर सवाल उठाए  है।

Sofia Qureshi: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई।सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार लगाई और कहा कि उन्हें बिना सोच-समझे ऐसी अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार

 सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी बनाई जाएगी, जिनमें से एक अधिकारी आईजी या डीजीपी रैंक का होगा और सभी सदस्य राज्य के बाहर के होंगे।

यह भी पढ़ें: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर मिसाइल हमला करना चाहता था पाकिस्तान, भारतीय सेना ने ऐसे नाकाम किया

"आप किस तरह की माफी मांगना चाहते हैं?"

कोर्ट ने इसे एक लिटमस टेस्ट बताया और कहा कि वह एसआईटी की रिपोर्ट का सख्ती से निरीक्षण करेगा। कोर्ट ने विजय शाह से पूछा, "आप किस तरह की माफी मांगना चाहते हैं?" वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने बताया कि विजय शाह माफी मांग रहे हैं। लेकिन जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, "आपकी माफी कहां है? कभी-कभी लोग झूठी माफी मांग लेते हैं या दिखावा करने के लिए आंसू बहाते हैं। आपकी माफी कैसी है?"

"पूरा देश आपकी वजह से शर्मिंदा है"

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि हमारा देश कानून के शासन में विश्वास करता है, चाहे कोई छोटा हो या बड़ा। न्यायाधीश किसी के प्रति पक्षपात नहीं करते। हमारे आदेश से किसी को नुकसान नहीं होगा। पूरा देश आपकी वजह से शर्मिंदा है। अब यह आप पर है कि आप खुद को कैसे सुधारते हैं। हमने अभी तक कोई निर्देश नहीं दिया है। यह कहना गलत है कि हाईकोर्ट ने आपको दोषी ठहराया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे