सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि उसकी ढीली जुबान ने पूरे देश में आग लगा दी। उसे जान का खतरा है या वह देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है?
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने नूपुर शर्मा से कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगें। नूपुर शर्मा को राहत देने से इनकार करते हुए पीठ ने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी सस्ते प्रचार, राजनीतिक एजेंडे या कुछ नापाक गतिविधियों के लिए की थी।
नूपुर शर्मा को लेकर कोर्ट ने कही ये बात
यह भी पढ़ें- नूपुर शर्मा पर SC की तल्ख टिप्पणी, पुलिस ने आप पर कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं की, जो आपका दबदबा दिखाता है
क्या है मामला?
बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पैगम्बर को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद देश में कई जगह हिंसा भड़क गई थी। विदेशों में भी इसके खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया था। नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के कई राज्यों में केस दर्ज किए गए हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी।
यह भी पढ़ें- कौन हैं नूपुर शर्मा को फटकार लगाने वाले दोनों जज, हिमाचल और गुजरात हाईकोर्ट में दे चुके सेवाएं