सुप्रीम कोर्ट ने एकनाथ शिंदे की CM पद पर नियुक्ति के खिलाफ याचिका किया स्वीकार, 11 जुलाई को होगी सुनवाई

Published : Jul 08, 2022, 06:52 PM ISTUpdated : Jul 08, 2022, 06:55 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने एकनाथ शिंदे की CM पद पर नियुक्ति के खिलाफ याचिका किया स्वीकार, 11 जुलाई को होगी सुनवाई

सार

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को सुनवाई होगी। इसी दिन उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दायर अन्य याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी।   

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्वीकार कर लिया है। इसपर 11 जुलाई को सुनवाई होगी। जज इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि याचिका को उपयुक्त पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा।
     
शिवसेना नेता सुभाष देसाई की ओर से वरिष्ठ वकील देवदत्त कामत ने कहा कि वे 11 जुलाई को सुनवाई के लिए आने वाली अन्य लंबित याचिकाओं के साथ नई याचिका को सूचीबद्ध करने की मांग कर रहे हैं। देसाई ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिंदे गुट और भाजपा के गठबंधन को आमंत्रित करने के राज्यपाल के 30 जून के फैसले को चुनौती दी है।

विधानसभा की कार्यवाही की वैधता को दी गई चुनौती
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के गुट ने 3 जुलाई और 4 जुलाई को हुई विधानसभा की कार्यवाही की वैधता को भी चुनौती दी है, जिसमें सदन का नया अध्यक्ष चुना गया था और बाद में फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही हुई। इसमें शिंदे के नेतृत्व वाले गठबंधन ने बहुमत साबित किया था।

याचिका में शिंदे और अन्य बागी विधायकों के खिलाफ दायर सभी लंबित अयोग्यता याचिकाओं का रिकॉर्ड मांगा गया है जो स्पीकर/डिप्टी स्पीकर के पास पेंडिंग हैं। इससे पहले भी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े की ओर से महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं, जिन पर 11 जुलाई को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें-  महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में कौन बनेगा मंत्री, शिवसेना बागियों से दुगुना होगी बीजेपी कोटे के मंत्रियों की संख्या!

शिवसेना में बगावत के चलते गिर गई थी सरकार
बता दें कि शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 39 विधायकों ने विद्रोह कर दिया था, जिसके चलते महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया था। बीजेपी के समर्थन से शिवसेना के बागी विधायकों ने सरकार बनायी। एकनाथ शिंद ने मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी। 

यह भी पढ़ें- पार्टी बचाने की जंग लड़ रहे उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, शिंदे कैंप में शामिल हुए ठाणे के 66 पार्षद

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते