
मुंबई. देश में 88 प्रतिशत लोग सामान खरीदने पर भुगतान के लिए मोबाइल उपकरण का इस्तेमाल करते हैं। यह वैश्विक औसत से कहीं अधिक है।
पे-पाल और आईपीएसओएस की ‘एम-कॉमर्स रपट’ को 11 देशों में अध्ययन के बाद तैयार किया गया है। इसके लिए 22,000 उपभोक्ताओं और 4,000 कारोबारों के बीच सर्वेक्षण किया गया। इसका मकसद लोगों के ऑनलाइन खरीद और बिक्री के व्यवहार को जानना है।
भारत में 18 से 74 वर्ष की आयु के 2,000 से अधिक स्मार्टफोन रखने वाले उपभोक्ताओं और करीब 300 कारोबारी या निर्णय निर्माओं के बीच यह सर्वेक्षण किया गया।
रपट में कहा गया है कि 88 प्रतिशत भारतीयों ने स्वीकार किया कि वह भुगतान के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं। यह सर्वेक्षण के वैश्विक औसत 71 प्रतिशत से अधिक है।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है, एसियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.