सुशांत पर कोई भी किताब, फिल्म बनी तो पहले लेनी होगी उनके पिता की मंजूरी...वकील ने ऐसे दी चेतावनी

Published : Sep 02, 2020, 07:52 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:21 PM IST
सुशांत पर कोई भी किताब, फिल्म बनी तो पहले लेनी होगी उनके पिता की मंजूरी...वकील ने ऐसे दी चेतावनी

सार

सुशांत सिंह राजपूत केस में वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने बताया, सुशांत सिंह की तीन बहनें मुझसे मिली और बोलीं कि मीडिया में एक कैंपेन चलाया जा रहा है उनकी फैमिली को बदनाम करने के लिए ताकि रिया को इससे फायदा मिले।   

"नई दिल्ली/पटना. सुशांत सिंह राजपूत केस में वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने बताया, सुशांत सिंह की तीन बहनें मुझसे मिली और बोलीं कि मीडिया में एक कैंपेन चलाया जा रहा है उनकी फैमिली को बदनाम करने के लिए ताकि रिया को इससे फायदा मिले। 

क्या है सुशांत की इंश्योरेंस पॉलिसी का एंगल?
विकास सिंह ने बताया, कैंपेन के तहत दिखाया जा रहा है कि सुशांत के पास कोई बड़ी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी, अगर सुसाइड दिखाया जाता तो पैसा नहीं मिलता। बता दूं ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है। ये अभियुक्त को बचाने की कोशिश है। अगर ये आज के बाद नहीं रुका तो चैनलों के खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी।

- विकास सिंह ने कहा, सुशांत के पिता और परिवार ने ये फैसला लिया है कि कोई भी किताब, फिल्म और सीरियल अगर सुशांत के ऊपर लिखी जाएगी तो इसके लिए उनके पिता की लिखित मंजूरी लेनी पड़ेगी। उनकी अनुमति के बिना कुछ भी बनाने पर उनके खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

"

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला