रिया से 6 घंटे पूछताछ, NCB ने कल फिर बुलाया; एजेंसी ने कहा- दीपेश सावंत ड्रग्स सिंडिकेट का मेंबर

Published : Sep 06, 2020, 12:37 PM ISTUpdated : Sep 06, 2020, 08:02 PM IST
रिया से 6 घंटे पूछताछ, NCB ने कल फिर बुलाया; एजेंसी ने कहा- दीपेश सावंत ड्रग्स सिंडिकेट का मेंबर

सार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 17वां दिन है। इससे जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रही है। एनसीबी आज सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया से पूछताछ कर रहा है। माना जा रहा है कि एनसीबी रिया को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 17वां दिन है। इससे जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रही है। एनसीबी ने रविवार को सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया से करीब 6 घंटे तक सवाल जवाब किए। उन्हें कल फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में अब तक सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शौविक चक्रवर्ती (रिया के भाई), सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की गिरफ्तारी हो चुकी है।
 


एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया...
 


घर से निकलतीं रिया चक्रवर्ती

इसी बीच रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, रिया गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो वह सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। वकील ने दावा किया है कि रिया बेकसूर हैं, इसलिए उन्होंने अभी तक सीबीआई, ईडी, मुंबई और बिहार पुलिस का सामना किया। अभी तक उन्होंने अग्रिम जमानत भी नहीं मांगी। 
 
9 सितंबर तक एनसीबी रिमांड पर रिया का भाई
इससे पहले कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। उनके अलावा सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 4 दिन की रिमांड पर भेजा है। जबकि इस मामले में कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई। 
 
इन धाराओं के तहत हुई गिरफ्तारी
एनसीबी अफसर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बहुत सारी जानकारी हमारे पास है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे पास और जानकारी आएगी। हम प्रयास जारी रखेंगे। शौविक चक्रवर्ती की एनडीपीसी (NDPC) की धारा 8c, 28, 29 के तहत गिरफ्तारी हुई है।

'हमें बड़ी मछली की तलाश'
एनसीबी ने कहा, हमें बड़ी मछली की तलाश है। एनसीबी अधिकारी मुथा अशोक जैन ने कहा, इस केस से कंगना रनौत का कोई कनेक्शन नहीं है। अगर वह कोई जानकारी देती हैं तो एनसीबी उसकी जांच करेगी।
 
14 जून को हुई थी सुशांत सिंह मौत
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, सुशांत के करीबी और परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। इसी को लेकर सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ पटना में मामला दर्ज कराया था। इसी शिकायत के आधार पर उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके अलावा सुशांत की मौत में आर्थिक पहलू की जांच कर रही ईडी भी रिया से दो बार पूछताछ कर चुकी है। अब इस मामले में एनसीबी ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है। 

 

वीडियो में सुनें वकील विकास सिंह का बयान

"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग
भारत आने वाले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप! जानें कब