पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस पहुंचीं सुशांत की बहन, CBI रिया से लगातार चौथे दिन कर रही सवाल जवाब

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच का आज 11वां दिन है। जांच एजेंसी लगातार चौथे दिन सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। वहीं, CBI ने सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह भी पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंच गई हैं। जल्द ही सीबीआई सुशांत के पिता केके सिंह और बहन प्रियंका के भी बयान ले सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 2:08 AM IST / Updated: Aug 31 2020, 01:35 PM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच का आज 11वां दिन है। जांच एजेंसी लगातार चौथे दिन सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। वहीं, CBI ने सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह भी पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंच गई हैं। जल्द ही सीबीआई सुशांत के पिता केके सिंह और बहन प्रियंका के भी बयान ले सकती है। 

बताया जा रहा है कि सीबीआई कैमरे के सामने बिठाकर रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के कुक नीरज सिंह और सिद्धार्थ पिठानी से सवाल जवाब करेगी। इससे पहले रिया से तीन दिनों में 26 घंटे पूछताछ हुई है। 

ड्रग्स के सवाल पर भड़कीं रिया
इससे पहले रविवार को सीबीआई ने रिया से लगातार तीसरे दिन 8 घंटे पूछताछ की। इस दौरान उनसे 8 से 14 जून तक की घटनाओं को लेकर सवाल जवाब किए गए। बताया जा रहा है कि जब रिया से ड्रग्स को लेकर सवाल किया गया तो वह सीबीआई की टीम पर नाराज हो गईं। रिया चक्रवर्ती ने कुछ सवालों पर सीबीआई अधिकारी नुपुर प्रसाद से बहस की। पूछताछ के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया। 

गौरव आर्य से पूछताछ कर रही ईडी
उधर, ईडी ने होटल मालिक गौरव आर्या को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा। उनसे आज ईडी दफ्तर में पूछताछ हो रही है। इससे पहले गौरव आर्या ने कहा, उन्होंने 2017 के बाद से रिया चक्रवर्ती से मुलाकात नहीं की। वहीं, सुशांत से वे कभी नहीं मिले। बताया जा रहा है कि गौरव से एनसीबी भी पूछताछ कर सकती है।

रिया से लगातार तीन दिन से हो रही पूछताछ
इससे पहले शुक्रवार को 10 घंटे और शनिवार को करीब 7 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किया गया था। रिया के अलावा उनके भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, हाउसकीपर नीरज से भी सीबीआई सवाल-जवाब कर चुकी है। 

14 जून को हुई थी सुशांत सिंह मौत
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, सुशांत के करीबी और परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। इसी को लेकर सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ पटना में मामला दर्ज कराया था। इसी शिकायत के आधार पर उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके अलावा सुशांत की मौत में आर्थिक पहलू की जांच कर रही ईडी भी रिया से दो बार पूछताछ कर चुकी है। 

Share this article
click me!