सुशांत के कुक नीरज फिर से पहुंचा DRDO गेस्ट हाउस, CBI टीम दोबारा करेगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का 6वां दिन है। सीबीआई की टीम मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची। यहां सुशांत सिंह राजपूत की अटॉप्सी रिपोर्ट को लेकर डॉक्टरों से सवाल किए जाएंगे। इससे पहले एम्स के डॉक्टरों ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। 

 

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2020 7:49 AM IST / Updated: Aug 26 2020, 05:21 PM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का 6वां दिन है। सीबीआई की टीम मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची। यहां सुशांत सिंह राजपूत की अटॉप्सी रिपोर्ट को लेकर डॉक्टरों से सवाल किए जाएंगे। इससे पहले एम्स के डॉक्टरों ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। इस मामले में सीबीआई ने अभी तक सुशांत सिंह के दोस्त सिद्धार्थ पठानी, सैमुअल मिरिंडा, हाउसकीपर और कुक नीरज से पूछताछ की है।

- नीरज, जो सुशांत सिंह राजपूत के निवास पर एक रसोइया के रूप में काम कर रहा था। वह DRDO के गेस्ट हाउस पहुंचा, जहां सुशांत सिंह मामले की जांच कर रही CBI टीम ठहरी है।

Latest Videos

इसी बीच रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई के डॉक्टरों का मानना है कि सुशांत सिंह के केस में हत्या के एंगल की भी जांच की जानी चाहिए। एम्स की टीम शुक्रवार को अपने निष्कर्ष को सीबीआई को सौंप देगी। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट के जरिए सीबीआई को कई अहम सबूत भी मिल सकते हैं। 

रिया के मोर्चरी में रहने को लेकर अस्पताल और पुलिस को नोटिस
उधर, महाराष्ट्र स्टेट ह्यूमन राइट कमीशन ने रिया चक्रवर्ती के मोर्चरी में जाने की इजाजत को लेकर कूपर हॉस्पिटल और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा है। सुशांत सिंह की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती काफी वक्त तक कूपर अस्पताल के मोर्चरी में उपस्थित थीं। इसे लेकर मोर्चरी अटेंडेंट ने कहा था, मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुशांत का शव देखने में मदद की थी।

रिया से जल्द पूछताछ कर सकती है सीबीआई
सीबीआई ने अभी तक की जांच में सुशांत सिंह के दोस्त सिद्धार्थ पठानी, सैमुअल मिरिंडा, हाउसकीपर और कुक नीरज से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई जल्द रिया से पूछताछ कर सकती है। हालांकि, अभी उन्हें समन नहीं भेजा गया है।   

14 जून को हुई थी सुशांत सिंह मौत
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, सुशांत के करीबी और परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। इसी को लेकर सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ पटना में मामला दर्ज कराया था। इसी शिकायत के आधार पर उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके अलावा सुशांत की मौत में आर्थिक पहलू की जांच कर रही ईडी भी रिया से दो बार पूछताछ कर चुकी है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
सुबह 4.45 बजे अभिनेता गोविंदा को कैसे लगी गोली? ये है वो सबसे बड़ी वजह
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई