सुशांत सिंह केस: रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है CBI, दोस्त सिद्धार्थ और कुक नीरज को भी बुलाया

 सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज सीबीआई जांच का 5वां दिन है। सुशांत सिंह के दोस्त और रूम मेट रहे सिद्धार्थ पठानी और कुक नीरज सोमवार को डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंचे, जहां सीबीआई टीम ठहरी हुई है। सिद्धार्थ और कुक नीरज से सीबीआई लगातार 5वें दिन पूछताछ करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2020 5:18 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज सीबीआई जांच का 5वां दिन है। सुशांत सिंह के दोस्त और रूम मेट रहे सिद्धार्थ पठानी और कुक नीरज सोमवार को डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंचे, जहां सीबीआई टीम ठहरी हुई है। सिद्धार्थ और कुक नीरज से सीबीआई लगातार 5वें दिन पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया से भी पूछताछ कर सकती है। 

सीबीआई  आज सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक, मां संध्या और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर सकती है।इससे पहले सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने दावा किया कि अगर रिया सीबीआई जांच में सहयोग नहीं करतीं तो वे गिरफ्तार भी हो सकती हैं। 

जल्द से जल्द होगा बड़ा खुलासा
विकास सिंह ने कहा, सुशांत की मौत को 2 महीने से ज्यादा समय हो गया। CBI इस मामले में काफी देरी से आई है। मुझे लगता है कि CBI अपने हिसाब से सारी तहकीकात करके रिया को बुलाएगी। उसके बाद अगर उनकी तरफ से जवाब ठीक नहीं आते हैं, तो शायद गिरफ्तार भी करे। उन्होंने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द आपको बड़ा खुलासा मिलेगा। सारे स्टाफ से पूछताछ की गई है। हम लोग काफी संतुष्ट हैं।

सीबीआई के सवालों में उलझे सुशांत के तीनों करीबी
सुशांत सिंह के मामले में सीबीआई ने सिद्धार्थ पठानी, कुक दीपक और हाउसकीपर दीपेश से पूछताछ की थी। तीनों ने बेड और पंखे की ऊंचाई को लेकर अलग अलग बयान दिए। इसके अलावा लाश उतारने के सवाल पर नीरज का जवाब दोनों से अलग है। नीरज ने सीबीआई को बताया कि सुशांत को 13 जून को एक खास सिगरेट मिली थी। वहीं, रिया का करीबी दीपेश सीबीआई को गुमराह कर रहा है। इसके अलावा सिद्धार्थ और नीरज ने क्राइम सीन सीक्वेंस और 13-14 जून की घटना को लेकर अलग अलग जानकारी दी। इससे पहले पिठानी और नीरज से सीबीआई ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सवाल-जवाब किए थे। सीबीआई की टीम वहीं रुकी हुई है। नीरज से लगातार तीसरे दिन और पिठानी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई।

14 जून को मिला था सुशांत सिंह का शव
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया। लेकिन सुशांत के पिता और उनके करीबी इसे हत्या बता रहे हैं। सुशांत के पिता ने पटना में 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद सुशांत के पिता ने बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। बिहार सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच करने के आदेश दिए।

Share this article
click me!