सुशांत केस: रिया ने कहा-'संदीप को नहीं जानती, सुशांत से भी नहीं सुना उनका नाम'

Published : Aug 27, 2020, 02:02 PM IST
सुशांत केस: रिया ने कहा-'संदीप को नहीं जानती, सुशांत से भी नहीं सुना उनका नाम'

सार

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रोड्यूसर संदीप सिंह का नाम बहुत ही चर्चित है। एक्टर के क्रिया कर्म में सबसे आगे संदीप सिंह ही थे, जिसने सारा आयोजन किया था। उन्होंने दावा किया था कि वो सुशांत के करीबी दोस्त थे, लेकिन उनके परिवार वालों ने पहचानने से इनकार कर दिया था।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रोड्यूसर संदीप सिंह का नाम बहुत ही चर्चित है। एक्टर के क्रिया कर्म में सबसे आगे संदीप सिंह ही थे, जिसने सारा आयोजन किया था। उन्होंने दावा किया था कि वो सुशांत के करीबी दोस्त थे, लेकिन उनके परिवार वालों ने पहचानने से इनकार कर दिया था और कहा था कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में वो सवालों के घेरे में हैं। अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया ने भी संदीप के दावों की पोल खोल दी है और पहचानने से इनकार कर दिया है।  

रिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 'वो संदीप सिंह को नहीं जानती हैं।' और सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 'अगर, वो सुशांत को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं, तो कहां थे पिछले डेढ़ साल तक, उन्होंने ना कभी उनका नाम सुना, ना ही वो घर पर आए।' रिया ने इस बात की गारंटी लेती हुए कहा कि 'सुशांत की कॉल लॉग में भी संदीप सिंह का कोई नाम नहीं होगा।'

8 हार्ड डिस्क नष्ट करने पर रिया का रिएक्शन 

8 हार्ड डिस्क नष्ट करने के सवाल पर रिया ने कहा कि 'ये बिल्कुल बेबुनियाद आरोप है, जो कि पूरी तरह गलत है। ऐसी कोई हार्ड ड्राइव मेरे संज्ञान में नहीं है। कोई इंसान नहीं आया जब तक मैं थी। मेरे जाने के बाद अगर उनकी बहन जो 8 से लेकर 13 जून तक जो वहां थीं, उन्हें ये सारी बातें पता होंगी अगर ऐसा कुछ भी हुआ है तो, मेरी मौजूदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मुझे लगता है कि ये फिर से एक नई कहानी रची जा रही है जैसे कि हर रोज एक नई कहानी रची जाती है जो कि पूरी तरह से आधारहीन होती है।'

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video