सुशांत के कुक को CBI ने हिरासत में लिया, बांद्रा पुलिस से दस्तावेज भी जब्त किए; अब एक्टर के घर जाएगी टीम

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच करने के लिए सीबीआई टीम मुंबई पहुंच गई है। मुंबई में टीम ने सुशांत सिंह के कुक को हिरासत में लिया है। कुक नीरज से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। सीबीआई ने बांद्रा पुलिस से दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 6:50 AM IST / Updated: Aug 21 2020, 12:29 PM IST

मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच करने के लिए सीबीआई टीम मुंबई पहुंच गई है। मुंबई में टीम ने सुशांत सिंह के कुक को हिरासत में लिया है। कुक नीरज से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। सीबीआई ने बांद्रा पुलिस से दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई अब सुशांत सिंह के घर जाकर जांच करेगी।

इससे पहले सीबीआई अफसर से जब रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के लेकर सवाल किया गया तो वे बिना जवाब दिए ही चले गए।  

 

इन बिंदुओं पर जांच करेगी सीबीआई टीम

- सुशांत सिंह राजपूत की मौत है या आत्महत्या? आत्महत्या है तो उसकी वजह क्या है। 
- क्या सुशांत की मौत में रिया, उनके परिवार या बॉलीवुड से जुड़े लोगों और करीबियों की भूमिका है? 
- सुशांत के पिता की शिकायत (पैसों के लेन देन) के सभी बिंदुओं पर जांच करेगी सीबीआई। 
- पोस्टमार्टम-फॉरेंसिक रिपोर्ट की जांच।


सुशांत के पिता के वकील ने किए कई दावे
सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तमाम बातों का जिक्र नहीं किया गया। पहले मुंबई पुलिस ने कहा था कि सुशांत ने आत्महत्या से पहले जूस पिया था। लेकिन रिपोर्ट में जूस का जिक्र नहीं है। 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में सुशांत की मौत का समय और सुशांत के चेहरे पर निशान का भी कोई जिक्र नहीं है। सीबीआई जांच में बहुत सी चीजे सामने आ सकती हैं। 

14 जून को मिला था सुशांत का शव
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया। लेकिन सुशांत के पिता और उनके करीबी इसे हत्या बता रहे हैं। सुशांत के पिता ने पटना में 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद सुशांत के पिता ने बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। बिहार सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच करने के आदेश दिए। 

Share this article
click me!