सुशांत केस: पुलिस ED की चिट्ठी देने पहुंची रिया के घर, एक्ट्रेस बोली-'मेरे परिवार को जान का खतरा'

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई की जांच का आज 7वां दिन है। इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिनों इसमें नया ड्रग एंगल मीडिया में छाया हुआ है। इसे लेकर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट पूछताछ कर रही है। अब रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली NCB, CBI और ED के निशाने पर है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2020 6:33 AM IST / Updated: Aug 27 2020, 03:22 PM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई की जांच का आज 7वां दिन है। इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिनों इसमें नया ड्रग एंगल मीडिया में छाया हुआ है। इसे लेकर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट पूछताछ कर रही है। अब रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली NCB, CBI और ED के निशाने पर है। जल्द ही सीबीआई रिया चक्रवर्ती को समन भेज सकती है। वहीं, ED की चिट्ठी देने पुलिस रिया के घर पहुंची।

रिया के पिता को ईडी की चिट्ठी देने पुलिस उनके घर पहुंची

Latest Videos

मुंबई पुलिस की टीम गुरुवार को अचानक रिया के घर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को ईडी की चिट्ठी देने आए हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, "मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। हमने पुलिस को बताया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। जांच एजेंसियों से भी मदद मांगी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मुंबई पुलिस से अपील है कि हमें सुरक्षा दें, ताकि जांच एजेंसियों को सहयोग कर सकें।"

 

वॉचमैन से सीबीआई की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत के घर का वॉचमैन डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचा। वॉचमैन से सुशांत सिंह मामले को लेकर सीबीआई पूछताछ कर रही है। सीबीआई इस केस में हर एंगल खंगाल रही है।

नीरज-सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई की पूछताछ जारी

सीबीआई सुशांत सिंह केस में हर एंगल से जांच कर रही है। सीबीआई DRDO गेस्ट हाउस में सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, रजत मेवाती से पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी सीबीआई कई बार इन तीनों से पूछताछ कर चुकी है। बुधवार को हुई पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी ने बड़े खुलासे किए थे।

रिया के पिता को ED का समन

ईडी ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती पर शिकंजा कसा है। इंद्रजीत चक्रवर्ती को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने उनके पिता से कुछ डॉक्यूटमेंट्स भी मंगाए हैं। हालांकि, ये कौन से अहम डॉक्यूमेंट्स हैं इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ईडी ने रिया के पिता से बैंक लॉकर की चाबी मांगी है।

रिया के भाई शोविक से CBI की पूछताछ

सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती और उनके फैमिली मेंबर्स निशाने पर हैं। अब सीबीआई रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद सीबीआई शोविक को कहीं बाहर लेकर जा रही है। बता दें, शोविक सुशांत की कई कंपनियों में पार्टनर हैं। शोविक और रिया से ईडी ने भी पूछताछ की थी।

सुशांत के पैसों पर ऐश करने के आरोपों से एक्ट्रेस ने किया इनकार 

रिया एंड फैमिली पर सुशांत के पैसे पर ऐश करने के आरोप हैं। इस पर रिया ने कहा, 'सुशांत हमेशा से ही किंग की तरह जीता था, मेरे साथ से पहले सुशांत थाईलैंड की ट्रिप पर गया था जहां, उसने 70 लाख रुपए खर्च किए थे, वो स्टार की तरह ही जीता था।

कब रिया को सुशांत के डिप्रेशन का पता चला?

रिया के मुताबिक यूरोप ट्रिप पर उन्हें सुशांत के डिप्रेशन के बारे में पता चला था। रिया ने कहा, '2013 में उनके साथ कुछ हुआ था, जब उनके साथ डिप्रेशन जैसी चीजें शुरू हुई थीं। तब वो मनोवैज्ञानिक से मिले थे, जिनका नाम हरेश शेट्टी है। उन्होंने ही दवाई के बारे में बताया। इसके बाद सुशांत ठीक हो गए थे, लेकिन कभी-कभी उन्हें एंजाइटी अटैक आते थे।'

सुशांत के पिता ने रिया को बताया हत्यारी

सुशांत के पिता ने पहली बार रिया पर खुलकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'रिया मेरे बेटे की हत्यारी है। जांच एजेंसी को चाहिए कि वो रिया और उसके सहयोगियों को तुंरत गिरफ्तार करे। रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर पिलाया करती थी।'

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?