
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच का आज 10वां दिन है। रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन जांच एजेंसी ने 8 घंटे पूछताछ की। उनके भाई शौविक से भी सवाल जवाब किए गए। इसी बीच जांच एजेंसी ने सुशांत सिंह की बहन प्रियंका, उनके पति सिद्धार्थ और दूसरी बहन मीतू को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।
उधर, ईडी ने होटल मालिक गौरव आर्या को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। उनसे 31 अगस्त को पूछताछ होगी। मुंबई रवाना होने से पहले गौरव आर्या ने कहा, उन्होंने 2017 के बाद से रिया चक्रवर्ती से मुलाकात नहीं की। वहीं, सुशांत से वे कभी नहीं मिले। बताया जा रहा है कि
रिया से लगातार तीसरे दिन हुई पूछताछ
इससे पहले शुक्रवार को 10 घंटे और शनिवार को करीब 7 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किया गया था। रिया के अलावा उनके भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, हाउसकीपर नीरज से भी सीबीआई सवाल-जवाब कर चुकी है।
डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची रिया
रिया शनिवार को दोपहर 1.30 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची और रात 8.20 बजे निकलीं। उन्हें जाते और लौटते वक्त मुंबई पुलिस ने सुरक्षा दी। सीबीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि रिया से सुशांत के क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर सवाल किए गए। दरअसल, एक्टर के रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी ने आरोप लगाया था कि वो सुशांत का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करती थीं। हालांकि, रिया ने इन आरोपों को खारिज किया है।
पिठानी, नीरज और मिरांडा के साथ भी पूछताछ की गई
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी, सैम्युअल मिरांडा, नीरज सिंह के सामने भी रिया से सवाल किए। रिया से सुशांत के डिप्रेशन पर भी बात की। सीबीआई ने रिया से इससे जुड़े कागजात भी मंगवाए थे।
सिद्धार्थ पिठानी ने क्या बताया?
सीबीआई को सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि प्रियंका (सुशांत की बहन) और रिया के बीच झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा एक फार्म हाउस में पिकनिक के दौरान हुआ था। सुशांत ने रिया का साथ दिया था। सिद्धार्थ ने ये भी कहा कि सैमुअल ने उन्हें बताया था कि रिया सुशांत के क्रेडिट कार्ड के जरिए काफी शॉपिंग करती थीं।
एनसीबी जल्द ले सकती है रिया का ब्लड सैंपल
सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को होटल कारोबारी गौरव आर्या को समन देकर 31 अगस्त को पेश होने के लिए कहा। गौरव की तलाश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने भी कई जगह छापेमारी की। रिया से ड्रग्स की बातचीत में गौरव का नाम सामने आया था। एनसीबी जल्द रिया का ब्लड सैंपल ले सकती है। एनसीबी ने रिया और उनके भाई शोविक समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सुशांत की बहन ने रिया के वकील की फीस को लेकर उठाया सवाल
रिया ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'खार में उनकी एक प्रॉपर्टी है, जिसकी डील की कोशिश उन्होंने सुशांत से मिलने से पहले ही शुरू कर दी थी। एक्ट्रेस ने उस प्रॉपर्टी के 74 लाख रुपए चुकाए हैं। इसमें से 50 लाख रुपए का लोन एचडीएफसी बैंक से लिया था। अब भी लोन चुका रही हैं। 17 हजार रुपए ईएमआई है। अब पता नहीं कहां से दूंगी, क्योंकि मेरी जिंदगी बर्बाद चुकी है।'
रिया के इस बयान पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, 'आपको इस बात की चिंता है कि EMI कैसे भरेंगी। मुझे बताइए कि आप देश के सबसे महंगे वकील को पैसे कहां से दे रही हैं?' श्वेता ने रिया को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.