
नई दिल्ली. भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया। सुषमा विदेश मंत्री रहते विदेश में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती थीं। वे सोशल मीडिया पर मांगी गई मदद पर भी जवाब देतीं थीं। इतना हीं नहीं उन्होंने एक बार लिखा था, अगर आप मंगल पर भी फंस जाएंगे, तो भारतीय दूतावास आपकी मदद करेगा।
सुषमा ने विदेश मंत्री रहते किसी भी देश में फंसे भारतीय या भारतीय मूल के व्यक्तियों की हर संभव मदद की। मौजूदा विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने भी इसी विरासत को आगे बढ़ाया है। उन्होंने विदेश मंत्री का पद संभालते हुए कहा था, हम विदेश मंत्रालय भारत की टीम 24 घंटे आपकी सेवा में निरंतर हैं। मैं सुषमा स्वराज जी के पदचिन्हों का अनुसरण करने पर गौरवान्वित हूं।
लोगों ने सुषमा के ट्वीट को रिट्वीट कर उन्हें याद किया
सहवाग ने भी किया ट्वीट
सुषमाजी हमेशा दिल में रहेंगी- यूजर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.