निधन से पहले सुषमा ने इस वकील को किया था फोन, कहा था- कल आकर 1 रुपए फीस ले जाना

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। निधन से पहले सुषमा ने पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव के अंतरराष्ट्रीय अदालत में वकील हरीश साल्वे को फोन किया था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2019 5:13 AM IST / Updated: Aug 07 2019, 11:12 AM IST

नई दिल्ली. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। निधन से पहले सुषमा ने पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव के अंतरराष्ट्रीय अदालत में वकील हरीश साल्वे को फोन किया था। उन्होंने कहा था कि कल आना और अपनी 1 रुपए फीस ले जाना। दरअसल,  हरीश कुलभूषण मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत की ओर से केस लड़ रहे हैं। उन्होंने इस केस के लिए सिर्फ एक रुपए फीस ली है।

साल्वे ने टाइम्स नाउ को बताया कि सुषमाजी ने निधन से करीब एक घंटे पहले उन्हें फोन किया था। उन्होंने बताया, मेरी रात 8.50 बजे उनसे बात हुई थी। यह भावुक बातचीत थी। उन्होंने कहा था कि वे उनसे मिलने आएंगीं। आपने जो केस जीता है, उसकी एक रुपए फीस आपको दूंगी। मैंने कहा, हां मैं अपनी कीमती फीस लूंगा। उन्होंने कहा, कल 6 बजे आकर मिलना। 

Latest Videos

पाक जेल में बंद हैं जाधव
पाकिस्तानी सेना ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में अप्रैल 2017 में कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय नौसेना अधिकारी जाधव एक बिजनेसमैन नहीं बल्कि एक जासूस है। भारत ने मई 2017 में आईसीजे के समक्ष यह मामला उठाया था। साथ ही पाक पर राजनयिक मदद न मुहैया करवाने का आरोप लगाया था।

आईसीजे में मिली जीत को सुषमा ने महान बताया था
इस पर अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी। साथ ही कहा था कि जब तक पाकिस्तान प्रभावी ढंग से फैसले की समीक्षा और उस पर पुनर्विचार नहीं कर लेता, फांसी पर रोक जारी रहेगी। सुषमा ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में मिली भारत की इस जीत को महान जीत बताया था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों