स्वाति मालीवाल ने लिया तलाक, लिखा, कई बार दो बहुत अच्छे लोग एक साथ नहीं रह सकते हैं

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पति नवीन जयहिंद से तलाक ले लिया है। स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर इस की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, वह सबसे दुखद क्षण होता है, जब आपकी परिकथा खत्म हो जाती है।

नई दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पति नवीन जयहिंद से तलाक ले लिया है। स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, वह सबसे दुखद क्षण होता है, जब आपकी परिकथा खत्म हो जाती है। मेरी खत्म हो गई है। मैंने और नवीन ने तलाक ले लिया है। कई बार दो बहुत अच्छे लोग एक साथ नहीं रह सकते हैं। मैं हमेशा उन्हें याद करूंगी और उस जिंदगी को भी जो हमारी हो सकती थी।

पति ने 15 दिसंबर को की थी तारीफ
स्वाति मालीवाल के पति जयहिंद ने पिछले साल 15 दिसंबर को सार्वजनिक रूप से पत्नी की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था, स्वाति शेरनी है। मुर्दा नही मर्दानी है। सोये हुए लोगो को जगाया जाता है पर मुर्दो को जगाने चली है मुर्दे कभी जागते नही है। इस जंगल मे जंग जिंदा रह के लड़ी जाती है मरके तो जंग नही लड़ी जा सकती। रेपिस्टों को फांसी के लिए 13 दिन से अनशन पर है। मर भी जाएगी तो 13 दिन भी याद नही रखेंगे लोग।

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बैचलर हैं स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक माहेश्वरी परिवार में 15 अक्टूबर 1984 को हुआ। उन्होंने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री ली है। उन्होंने आम आदमी पार्टी नेता पंडित नवीन जयहिंद से शादी की। 

जयहिंद आम आदमी पार्ट के बड़े नेता हैं
नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी के बड़े नेता हैं। वर्तमान में वे हरियाणा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह हरियाणा के विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा भी चुके हैं। नवीन, अन्ना आंदोलन के वक्त से ही अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े हैं। इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कोर कमेटी का हिस्सा रह चुके नवीन जयहिंद ने जन लोकपाल बिल का ड्राफ्ट बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस