गृह मंत्रालय की ममता सरकार को फटकार- बिना देरी करे हिंसा रोकने के लिए तुरंत उठाएं कदम

प बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब तक हिंसा में 14 भाजपा कार्यकर्ताओं समेत 17 लोगों की मौत हुई है। अब हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया है। गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से कहा कि वह बिना देर किए हिंसा रोकने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए। 

नई दिल्ली. प बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब तक हिंसा में 14 भाजपा कार्यकर्ताओं समेत 17 लोगों की मौत हुई है। अब हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया है। गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से कहा कि वह बिना देर किए हिंसा रोकने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए। 

केंद्रीय गृह सचिव ने बंगाल के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि वे बंगाल हिंसा पर तत्काल रिपोर्ट सौंपें। इतना ही नहीं गृह मंत्रालय की ओर से पूछा गया है कि बंगाल में हिंसा जारी है, इसे रोकने के लिए उचित कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। 

Latest Videos

हिंसा पर नहीं भेजी गई रिपोर्ट
गृह मंत्रालय ने 3 मई को राज्य सरकार से राजनीतिक हिंसा पर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन बंगाल सरकार द्वारा हिंसा के 48 घंटे बाद भी रिपोर्ट नहीं भेजी गई है। 

हिंसा को लेकर भाजपा ने टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार
भाजपा ने बंगाल में फैली हिंसा को लेकर टीएमसी और ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा का दावा है कि हिंसा और उत्पीड़न के चलते पार्टी के तमाम कार्यकर्ता असम बॉर्डर तक पहुंच गए हैं। 

उधर, हिंसा के विरोध में भाजपा ने देश भर में बुधवार को धरना दिया। हिंसा को लेकर दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। जेपी नड्डा ने कहा, जिस तरह से नरसंहार हुआ, हत्याएं हुई और पूरे 36 घंटे ममता बनर्जी चुप रही। यह उनकी भागीदारी को बताता है। उनके (ममता बनर्जी) तीसरे कार्यकाल की शुरूआत उनके हाथ में लगे हुए खून के साथ हुई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा: सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत