तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, एक साथ मौत की नींद सो गए 20 लोग, सिर्फ गूंज रही थी बचाओ बचाओ की आवाज

तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा में 20 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार सुबह केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसें जहां 20 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, 20 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 3:55 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:38 AM IST

चेन्नई. तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर के पास घटित हुई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। शवों को तिरुपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Latest Videos

बंगलूरू से एर्नाकुलम जा रही थी बस 

जानकारी के मुताबिक बस कर्नाटक के बंगलूरू से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी। अविनाशी के उप तहसीलदार ने बताया कि तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर के पास केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक के बीच टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 14 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं।

दोनों वाहनों के बीच हुई सीधी टक्कर 

बस 48 सीटर थी और पूरी भरी हुई थी। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में सवार लोग सो रहे थे। अचानक हुई टक्कर में बस के अंदर से चीखों की आवाज आने लगीं। हादसा इतना भीषण था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से लॉरी के नीचे आ गया। हादसे वाली जगह पर क्रेन की मदद से लॉरी और बस को अलग किया गया। कंटेनर लॉरी कोयंबटूर-सलेम राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही थी, तभी दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। यह दुर्घटना सुबह साढ़े चार बजे हुई।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts