तमिलनाडु: SIR के बाद 97 लाख से ज्यादा वोटर के नाम कटे, जानें सबसे ज्यादा किस जिले से?

Published : Dec 19, 2025, 06:57 PM ISTUpdated : Dec 19, 2025, 07:12 PM IST
Tamil nadu Sir voter list

सार

तमिलनाडु में 2026 चुनाव से पहले फर्स्ट फेज के SIR के बाद इलेक्शन कमीशन ने शुक्रवार 19 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की। लिस्ट से करीब 1 करोड़ वोटर्स के नाम हटे हैं। चेन्नई, कोयंबटूर, डिंडीगुल, कांचीपुरम में सबसे ज्यादा वोटर कटे हैं।

Tamil Nadu SIR: तमिलनाडु में 2026 में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) करवाया। इसके बाद शुक्रवार 19 दिसंबर को भारतीय निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु की इंटिग्रेटेड ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, एसआईआर की पूरी प्रॉसेस के बाद राज्य के 97 लाख से ज्यादा वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं।

SIR से पहले रजिस्टर्ड थे 6.41 करोड़ वोटर

तमिलनाडु की मुख्य चुनाव अधिकारी अर्चना पटनायक के मुताबिक, SIR के बाद राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अब 5,43,76,755 वोटर शामिल हैं, जिनमें 2.66 करोड़ महिलाएं और 2.77 करोड़ पुरुष हैं। SIR से पहले इस राज्य में करीब 6.41 करोड़ वोटर रजिस्टर्ड थे। यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बाद कुल 97,37,832 नाम हटाए गए हैं। हटाए गए नामों में 26.94 लाख ऐसे वोटर शामिल थे, जिनकी मौत हो गई थी, जबकि 66.44 लाख ऐसे वोटर थे जो स्थायी रूप से कहीं और शिफ्ट हो गए। इसके अलावा 3,39,278 डुप्लीकेट एंट्री थीं, जिनमें लोगों को एक से अधिक जगहों पर रजिस्टर्ड पाया गया। चुनाव आयोग का कहना है कि यह ड्राफ्ट वोटर लिस्ट राज्यभर में कराए गए एसआईआर के बाद तैयार की गई है। आगे आपत्तियां और दावे दर्ज करने के बाद अंतिम मतदाता सूची पब्लिश की जाएगी।

जानें किस जिले से कितने नाम हटे?

  • चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट सूची में जिन जिलों से सबसे ज्यादा वोटर्स के नाम कटे हैं, उनमें राजधानी चेन्नई टॉप पर है। यहां 14.25 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से बाहर किए गए हैं, जिसके चलते जिले में कुल वोटर 40.04 लाख से घटकर 25.79 लाख रह गए हैं।
  • SIR के तहत तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले से लगभग 6.50 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटे हैं।
  • इसके अलावा डिंडीगुल जिले से 2.34 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए, जिसके चलते कुल वोटर की संख्या 19.35 लाख से घटकर 16.09 लाख रह गई।
  • करूर जिले से 79,690 वोटर्स के नाम हटाए गए हैं, जिसके बाद जिले में वोटर की संख्या 8.79 लाख से घटकर 8.18 लाख रह गई है। वहीं, कांचीपुरम जिले में 2.74 लाख वोटरों के नाम काटे गए हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी