
Tamil Nadu SIR: तमिलनाडु में 2026 में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) करवाया। इसके बाद शुक्रवार 19 दिसंबर को भारतीय निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु की इंटिग्रेटेड ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, एसआईआर की पूरी प्रॉसेस के बाद राज्य के 97 लाख से ज्यादा वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं।
तमिलनाडु की मुख्य चुनाव अधिकारी अर्चना पटनायक के मुताबिक, SIR के बाद राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अब 5,43,76,755 वोटर शामिल हैं, जिनमें 2.66 करोड़ महिलाएं और 2.77 करोड़ पुरुष हैं। SIR से पहले इस राज्य में करीब 6.41 करोड़ वोटर रजिस्टर्ड थे। यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बाद कुल 97,37,832 नाम हटाए गए हैं। हटाए गए नामों में 26.94 लाख ऐसे वोटर शामिल थे, जिनकी मौत हो गई थी, जबकि 66.44 लाख ऐसे वोटर थे जो स्थायी रूप से कहीं और शिफ्ट हो गए। इसके अलावा 3,39,278 डुप्लीकेट एंट्री थीं, जिनमें लोगों को एक से अधिक जगहों पर रजिस्टर्ड पाया गया। चुनाव आयोग का कहना है कि यह ड्राफ्ट वोटर लिस्ट राज्यभर में कराए गए एसआईआर के बाद तैयार की गई है। आगे आपत्तियां और दावे दर्ज करने के बाद अंतिम मतदाता सूची पब्लिश की जाएगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.