तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021: DMK आज जारी किया घोषणा पत्र, देंगे पेट्रोल-डीजल में सब्सिडी

Published : Mar 13, 2021, 12:45 PM ISTUpdated : Mar 13, 2021, 01:56 PM IST
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021: DMK आज जारी किया घोषणा पत्र, देंगे पेट्रोल-डीजल में सब्सिडी

सार

देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु भी शामिल है। तमिलनाडु में साल 2011 से सत्ता से बाहर डीएमके आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के अन्नाद्रमुक को सत्ता से हटाने के लिएं कांग्रेस, वाम दलों, एमडीएमके, वीसीके तथा अन्य छोटे दलों के साथ समझौता किया है। डीएमके ने विधानसभा की कुल 234 सीटों में से उनके लिए 61 सीटें छोड़ी है।

चेन्नई. देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु भी शामिल है। तमिलनाडु में साल 2011 से सत्ता से बाहर डीएमके आज अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। पार्टी के अन्नाद्रमुक को सत्ता से हटाने के लिएं कांग्रेस, वाम दलों, एमडीएमके, वीसीके तथा अन्य छोटे दलों के साथ समझौता किया है। डीएमके ने विधानसभा की कुल 234 सीटों में से उनके लिए 61 सीटें छोड़ी है। जारी किए गए घोषणा पत्र में पेट्रोल-डीजल में सब्सिडी देने का वादा किया है।

डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने अपने घोषणा पत्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 5 और 4 रुपये प्रति लीटर कम करने का वादा किया है। साथ ही LPG गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की सब्सिडी देने की भी बात कही है।. 

25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है डीएमके 

डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्‍सवादी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 6-6 सीटें, भारतीय संघ मुस्लिम लीग तीन और एमएमके 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

यहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे डीएमके प्रमुख

तमिलनाडु विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर डीएमके 173 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इस बार के चुनाव में डीएमके प्रमुख स्टालिन कोलाथुर सीट से ताल ठोकेंगे तो वहीं उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन चेपक-त्रिपलिकाने से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी महासचिव दुरई मुरुगन कटपडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जहां वन्नियार समुदाय प्रमुख है। सेंथिल बालाजी जिन्होंने एआईएडीएमके से एएमएमके और अब डीएमके का रुख किया है। वो राज्य के परिवहन मंत्री एम आर विजयभास्कर के खिलाफ करूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

वहीं, संपत कुमार सलेम जिले में गाउंडर समुदाय के प्रभुत्व वाले इडापड्डी निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री के पलानीसामी के खिलाफ ताल ठोंकेंगे। एएमएमके से डीएमके में शामिल हुए थंगा तमिलसेल्वन उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के खिलाफ बोदिनायाकनुर सीट पर चुनाव लड़ेंगे। वरिष्ठ नेता पी त्यागराजन मदुरै केंद्रीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि आईड्रिम सिनेमा मालिक, राममूर्ति रॉयपुरम सीट से मत्स्य मंत्री डी जयकुमार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग