TamilNadu election: सौगातों की बहार, 2000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी सरकार

तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 2021 के अतंरिम बजट में कई सौगातें दी गईं। इनमें से एक है स्वच्छ और हरित क्रांति को बढ़ावा देने की दिशा में 12000 नई बसों की खरीदी। इनमें से 2000 इलेक्ट्रिक होंगी। बता दें कि चुनाव के मद्देनजर बजट में कई नई योजनाओं और परियोजनों को मंजूरी दी गई।

चेन्नई, तमिलनाडु. यहां होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election 2021) से पहले पेश हुए अंतरिम बजट में राज्य की कायापलट करने वाली कई योजनाओं को मंजूरी दी गई। इसमें से एक है एक है स्वच्छ और हरित क्रांति को बढ़ावा देने की दिशा में 12000 नई बसों की खरीदी। इनमें से 2000 इलेक्ट्रिक होंगी। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने बजट पेश किया था। इसमें बताया गया कि ग्लोबल-सी 40 क्लीन बस डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर करने वाली तमिलनाडु देश का पहला राज्य है। इसमें स्वच्छ और हरित ईंधन का संकल्प लिया गया है।

तमिलनाडु अगले कुछ सालों में केएफडब्ल्यू वित्तीय सहायता के साथ 2200 बीएस-VI बसें और 1580 करोड़ की लागत से 500 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगा। बता दें कि 2021-22 के अंतरिम बजट में अनुमान के तौर पर 623.59 करोड़ की राशि प्रदान की गई। उपमुख्यमंत्री ने माना कि 2020-21 के दौरान राज्य परिवहन के उपक्रमों से सरकार को घाटा हुआ। यह जनवरी 2021 तक करीब 3717.36 करोड़ था।

Latest Videos

दो साल पहले दिखाई गई थी पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी
बता दें कि अगस्त, 2019 में तमिलनाडु में अपनी तरह की पहली AC इलेक्ट्रिक बस को मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने हरी झंडी दिखाई थी। मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MTC) द्वारा संचालित यह बस मार्ग route A1 पर शुरू हुई थी। यह बस बैटरी स्वैप के आधार पर चलाई जा रही है। यह अधिकतम दूरी 40 किमी तय करती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand