ओवैसी ने कहा- केन्द्र सरकार की गुलाम बन चुकी है AIADMK, दरकिनार हो चुके हैं जयललिता के आदर्श

तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मैदान में है। पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने चेन्नई में AIADMK पर आरोप लगाया कि अब पार्टी जयललिता के आदर्शों को दरकिनार कर नरेंद्र मोदी की गुलाम बन गई है।

नई दिल्ली. तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मैदान में है। पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने चेन्नई में AIADMK पर आरोप लगाया कि अब पार्टी जयललिता के आदर्शों को दरकिनार कर नरेंद्र मोदी की गुलाम बन गई है। उन्होंने कहा कि 'जयललिता ने हमेशा अपनी पार्टी को बीजेपी से दूर रखा लेकिन अब ऐसा नहीं है।' कई लोगों का ये भी मानना है कि AIMIM के इन चुनावों में उतरने से बीजेपी को फायदा होगा। 

चुनावों पर क्या था ओवैसी का रिएक्शन 

Latest Videos

ओवैसी ने चुनाव पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि 'ऐसा कहा जा रहा है कि इन चुनावों में हमारे उतरने से बीजेपी को फायदा होने जा रहा है, उन्हें ये बात समझ से परे लगती है। क्या DMK मुझे ये बता सकती है कि उनकी धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा क्या है। महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना का समर्थन कर रही है। क्या DMK इस बात पर जवाब दे सकती है कि शिवसेना धर्मनिरपेक्ष है या साम्प्रदायिक।'

चाहे जहां से चुनाव लड़ेंगे ओवैसी 

ओवैसी ने कहा कि 'हमारी पार्टी जहां से भी चुनाव लड़ती है, वहां उन पर आरोप लगाया जाता है कि इनकी इनसे डील हो गई है।' इस पर उनका कहना था कि वो किस-किस से डील करेंगे। उन्हें अगर चुनाव लड़ना होगा तो वो बिहार के सीमांचल में भी लड़ेंगे और बंगाल में भी लड़ेंगे।' बता दें कि AIMIM ने पिछले कुछ चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया है। पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद एआईएमआईएम ने गुजरात और हैदराबाद में हुए निकाय चुनाव में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। AIMIM ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने का फैसला लिया है।

तमिलनाडु में इस दिन होना है चुनाव 

तमिलनाडु में सभी 234 सीटों पर 6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होने वाले हैं। टीटीवी दिनाकरन ने पिछले दिनों कहा था भले ही शशिकला ने राजनीति को अलविदा कर दिया हो लेकिन, उनकी पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कजगम (एएमएमके) चुनाव लड़ेगी। एएमएमके के अलावा डीएमके भी सत्तारूढ़ एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। डीएमके ने चुनाव में कांग्रेस और अन्य दलों के साथ गठबंधन किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज