
Dindigul Hospital massive fire: तमिलनाडु के डिंडीगुल में बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार की रात में एक अस्पताल में भयंकर आग लगने से कम से कम आधा दर्जन लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल है। घटना राज्य के डिंडीगुल स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की है। आग लगने की वजहों का पता नहीं लग सका है। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई थीं। रेस्क्यू टीमें भी लोगों को बाहर निकाले में मदद कर रहीं थीं। अग्निशमन कर्मियों के अनुसार, पीड़ितों की मौत अस्पताल में भरे घने धुएं के कारण दम घुटने से हुई। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि रिसेप्शन एरिया में शॉर्ट सर्किट आग का कारण है।
डिंडीगुल के त्रिची रोड स्थित सिटी अस्पताल में गुरुवार को लगी आग को बुझाने के लिए कई फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर लगाया गया है। सामने आ रहीं तस्वीरों में इमारत से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। फायर ब्रिगेड गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। रेस्क्यू टीमें, मरीजों को बाहर निकालने में लगी हैं। आग इतना भयावह है कि काफी ऊंचाई तक उसकी लपटें उठ रही। हर ओर धुआं है।
त्रिची रोड के सिटी अस्पताल में लगे भीषण आग से मरीजों को निकालकर दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। कम से कम 50 एंबुलेंस, मरीजों को दूसरे अस्पतालों में ले जाने के लिए लगाए गए हैं। 30 मरीजों को सिटी अस्पताल से निकालकर डिंडीगुल सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया जा चुका है। काफी संख्या में मरीज अंदर फंसे हुए हैं।
सिटी अस्पताल बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के रिसेप्शन एरिया में आग सबसे पहले लगी। संदेह जताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। अस्पताल कर्मचारियों के अनुसा, आग की लपटें तेजी से अन्य मंजिलों तक फैल गईं और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें:
केजरीवाल vs संदीप दीक्षित: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का दांव, देखें पहली लिस्ट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.