जयललिता की मौत मामले में CBI जांच की मांग खारिज, मद्रास हाईकोर्ट ने कहा-PIL सुनवाई योग्य नहीं

मद्रास हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए बेंच ने जे.जयललिता की मौत की जांच करने संबंधी सीबीआई या अन्य ऐसी किसी एजेंसी को लगाने की मांग को अस्वीकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया।

Jayalalithaa death case: मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के मौत मामले में सीबीआई जांच की अपील करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। एक कॉरपोरेट अस्पताल में 2016 में जे.जयललिता की मौत हो गई थी। मौत की सीबीआई जांच के लिए जनहित याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा था। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि जनहित याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है। 

किसने दायर की थी जयललिता के मौत की जांच की याचिका?

Latest Videos

सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यकर्ता आरआर गोपालजी ने मद्रास हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर पूर्व सीएम जे.जयललिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी। याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी राजा व जस्टिस डी कृष्णकुमार ने सुनवाई की है। सुनवाई करते हुए बेंच ने जे.जयललिता की मौत की जांच करने संबंधी सीबीआई या अन्य ऐसी किसी एजेंसी को लगाने की मांग को अस्वीकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया।

450 पन्नों वाली रिपोर्ट से राज्य की राजनीति गरमा गई थी...

दरअसल, जे.जयललिता की मौत की जांच रिटायर्ड जस्टिस ए.अरुमुघस्वामी का पैनल कर रहा था। बीते दिनों अरुमुघस्वामी की 450 पन्नों की रिपोर्ट तमिलनाडु विधानसभा में पेश की गई थी। इस एक सदस्यीय आयोग की स्थापना पांच साल पहले 2017 में, एडप्पाडी पलानीसामी और ओ पनीरसेल्वम गुट के बीच विलय के बाद हुई थी। आयोग ने अपनी जांच के दौरान तमाम लोगों से पूछताछ की। शशिकला ने बेंगलुरू जेल से आयोग को पत्र लिखकर जयललिता के साथ किए जा रहे व्यवहार के संबंध में उसके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए थे। आयोग ने रिपोर्ट में कहा कि जयललिता और शशिकला के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे। अम्मा की मौत को नेचुरल डेथ की बजाय इसे क्राइम मानकर जांच कराई जाए। कमेटी ने उनकी मौत की डिटेल इन्वेस्टिगेशन की सिफारिश भी की है। 5 दिसंबर 2016 को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में जयललिता का निधन हो गया था। वे करीब 2 महीने तक अस्पताल में भर्ती रही थीं। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया था। उनकी मौत सीएम रहते हुई थी। जयललिता के बीमार पड़ने से उनका निधन होने तक शशिकला उनके साथ मौजूद थीं। इस खबर की डिटेल पढ़िए... 

यह भी पढ़ें:

भारत जोड़ो यात्रा 19 नवम्बर को बनाने जा रहा इतिहास, इंडिया की आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती पर होगा यह काम

राहुल गांधी के सावरकर को अंग्रेजों का आज्ञाकारी बताने पर भड़की बीजेपी ने साधा ठाकरे परिवार पर निशाना...

मोदी सरकार राज्यों का बकाया दे नहीं तो सत्ता छोड़े...ममता बनर्जी ने दी धमकी, बोलीं-GST का भुगतान करेंगे बंद

संसदीय स्थायी कमेटियों की मीटिंग से 'गायब' रहते सांसद जी...लापरवाह सांसदों में सबसे अधिक इस पार्टी के MPs

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा