तमिलनाडु लावण्या सुसाइड केस: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग

तम‍िलनाडु के तंजावुर जिले के एक मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के जहर खाने से हुई मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एक जनहित याचिका (PIL) के जरिये धर्मांतरण के विरोध में कानून बनाने की मांग की गई है। बता दें कि यह मामला मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बैंच ने CBI को ट्रांसफर कर दिया है।

नई दिल्ली. तम‍िलनाडु के तंजावुर जिले के एक मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा लावण्या के जहर खाने से हुई मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एक जनहित याचिका (PUBLIC INTEREST LITIGATION-PIL) के जरिये धर्मांतरण के विरोध में कानून बनाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट वह केंद्र सरकार को तत्‍काल एक सख्‍त धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने का निर्देश दे, क्‍योंकि धोखे से धर्म परिवर्तन कराना संविधान के अनुच्छेद 14, 21, 25 का उल्लंघन है। बता दें कि यह मामला मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बैंच ने CBI को ट्रांसफर कर दिया है। 

तमिलनाडु सरकार को लेकर गुस्सा
इस मामले में तमिलनाडु सरकार की उदासीनता ने लोगों में आक्रोश भड़का दिया है। नाराज छात्रों ने दिल्‍ली के तमिलनाडु भवन के बाहर जबरदस्‍त प्रदर्शन किया था। स्टालिन सरकार की चुप्पी ने मामले को राजनीति रंग दे दिया है। लावण्या के परिजन पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें तमिलनाडु पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है।  मरने से पहले छात्रा ने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि हॉस्टल में उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मृत्यु से पहले उसका बयान दर्ज किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने छात्रा ने अपने बयान में सीधा और स्पष्ट आरोप लगाया कि छात्रावास वार्डन ने उस पर गैर शैक्षणिक कामों का बोझ डाला, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या का रास्ता चुना। 

Latest Videos

वॉर्डन पर हैं गंभीर आरोप
मद्रास हाईकोर्ट ने इससे पहले 24 जनवरी को मौत से पहले पीड़िता का वीडियो बनाने वाले को पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने का आदेश दिया था। मृतका तंजावुर जिले के क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल में पढ़ती थी। आरोप है कि हॉस्टल में उसका उत्पीड़न किया जाता था। वॉर्डन उससे अपने घर का काम कराती थी। मृतका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करके कहा था कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है। जहर खाने के बाद गंभीर हालत में छात्रा को तंजावुर के मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

छत्तीसगढ़ तक गर्माया है यह मामला
17 साल की लावण्या के सुसाइड करने का मामला छत्तीसगढ़ तक गर्माया हुआ है।अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पिछले दिनों कहा कि हिंदू बेटी के साथ तमिलनाडु में जो हुआ, वो अक्षम्य है। ईसाई मिशनरी सेवा के बदले सौदा करती हैं। बता दें कि प्रबल प्रताप छत्तीसगढ़ के BJP के सचिव भी हैं। 

यह भी पढ़ें
तंजावुर सुसाइड मामला ; मद्रास हाईकोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश, मिशनरी स्कूल पर लगा है धर्म परिवर्तन का आरोप
WB Governor को ममता बनर्जी ने किया ब्लॉक, बोलीं-मुझे व मेरे अधिकारियों को गाली देना धनखड़ का काम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी