Tamil Nadu-Puducherry Election: दोनों राज्यों में 6 अप्रैल को होगा मतदान, 2 मई को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया। तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव होना है। यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि नतीजे 2 मई को आएंगे।

नई दिल्ली . चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया। तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव होना है। यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि नतीजे 2 मई को आएंगे।

तमिलनाडु चुनाव से जुड़ीं अहम तारीखें

Latest Videos

तमिलनाडु : एक चरण में मतदान

तमिलनाडु में अभी भाजपा की सहयोगी AIADMK की सरकार है। वहीं, केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में गुरुवार को ही राष्ट्रपति शासन लगाया है। पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने से पहले अल्पमत में आ गई थी। यहां के मुख्यमंत्री नारायणसामी फ्लोर टेस्ट पास नहीं कर पाए थे, इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 

तमिलनाडु में इस बार भी भाजपा और एआईएडीएमके मिलकर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, मुख्य विपक्षी दल डीएमके ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव में भी मिलकर साथ लड़ी थीं।

 तमिलनाडु : कुल सीटें : 232

बहुमत के लिए - 117

पार्टी    सीटें    वोट%
AIADMK13441.3%
DMK8932.1%
कांग्रेस  86.5%
आईएमएल10.7%


पुडुचेरी : चुनाव से जुड़ीं अहम तारीखें

पुडुचेरी: एक चरण में मतदान

 


 

2016 नतीजे:  पुडुचेरी : कुल सीटें : 30

बहुमत के लिए- 16

पार्टी  सीटेंवोट%
कांग्रेस1531.1%
एआईएनआरसी828.6 %
AIADMK417.1%
DMK  29%
निर्दलीय18%

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच