Tamil Nadu-Puducherry Election: दोनों राज्यों में 6 अप्रैल को होगा मतदान, 2 मई को आएंगे नतीजे

Published : Feb 26, 2021, 04:10 PM ISTUpdated : Apr 29, 2021, 05:42 PM IST
Tamil Nadu-Puducherry Election: दोनों राज्यों में 6 अप्रैल को होगा मतदान, 2 मई को आएंगे नतीजे

सार

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया। तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव होना है। यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि नतीजे 2 मई को आएंगे।

नई दिल्ली . चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया। तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक-एक चरण में चुनाव होना है। यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि नतीजे 2 मई को आएंगे।

तमिलनाडु चुनाव से जुड़ीं अहम तारीखें

तमिलनाडु : एक चरण में मतदान

  • चुनाव की अधिसूचना- 12 मार्च
  • नामांकन की आखिरी तिथि- 19 मार्च
  • नामांकन पत्रों की जांच- 28 मार्च
  • नाम वापसी की तिथि- 22 मार्च
  • मतदान की तिथि- 6 अप्रैल
  • मतगणना की तिथि- 2 मई 

तमिलनाडु में अभी भाजपा की सहयोगी AIADMK की सरकार है। वहीं, केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में गुरुवार को ही राष्ट्रपति शासन लगाया है। पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने से पहले अल्पमत में आ गई थी। यहां के मुख्यमंत्री नारायणसामी फ्लोर टेस्ट पास नहीं कर पाए थे, इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 

तमिलनाडु में इस बार भी भाजपा और एआईएडीएमके मिलकर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, मुख्य विपक्षी दल डीएमके ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव में भी मिलकर साथ लड़ी थीं।

 तमिलनाडु : कुल सीटें : 232

बहुमत के लिए - 117

पार्टी    सीटें    वोट%
AIADMK13441.3%
DMK8932.1%
कांग्रेस  86.5%
आईएमएल10.7%


पुडुचेरी : चुनाव से जुड़ीं अहम तारीखें

पुडुचेरी: एक चरण में मतदान

  • चुनाव की अधिसूचना- 12 मार्च
  • नामांकन की आखिरी तिथि- 19 मार्च
  • नामांकन पत्रों की जांच- 28 मार्च
  • नाम वापसी की तिथि- 22 मार्च
  • मतदान की तिथि- 6 अप्रैल
  • मतगणना की तिथि- 2 मई 

 


 

2016 नतीजे:  पुडुचेरी : कुल सीटें : 30

बहुमत के लिए- 16

पार्टी  सीटेंवोट%
कांग्रेस1531.1%
एआईएनआरसी828.6 %
AIADMK417.1%
DMK  29%
निर्दलीय18%

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video