
Tamil Nadu Techie Murder. तमिलनाडु के चेन्नई में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आाया है। अपना 26वां जन्मदिन मनाने वाले टेकी को इस बात का अनुमान ही नहीं रहा होगा कि यह उसका आखिरी जन्मदिन है। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले उसे जंजीरों से बांधा गया और ताबड़तोड़ चाकूओं से वार करने के बाद जिंदा ही जला दिया गया। इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि वह साथी है, जिसके लिए युवती ने अपना सेक्स तक चेंज करा लिया था। वे दोनों पहले से ही मदुरई के गर्ल स्कूल में साथ पढ़ती थी। इस हत्याकांड ने लोगों को सकते में डाल दिया है।
क्या है सेक्स चेंज से लेकर मौत तक की कहानी
चेन्नई पुलिस ने बताया कि एक टेकी को उसके क्लासमेट ने ही जलाकर मार डाला है। जबकि मृतक ने अपनी क्लासमेट से शादी करने के लिए अपना सेक्स तक चेंज करा लिया था। इस मामले में पुलिस ने एमबीए ग्रेजुएट वेत्रीमारन को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी दोस्त आर नंदिनी की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि पहले दोनों एक ही गर्ल स्कूल में पढ़ती थी और बहुत नजदीकी दोस्ती थी। बताया जा रहा है कि वेत्रीमारन ने जब नंदिनी से शादी करने के लिए अपना सेक्स चेंज करा लिया, तब नंदिनी ने उससे सारे संबंध तोड़ लिए लेकिन वे दोनों टच में बने रहे।
सालों बाद फिर से मिले दोनों फ्रेंड्स
पुलिस ने बताया कि इस बीच सेक्स चेंज कराने वाले वेत्रीमारन ने एमबीए कोर्स पूरा किया। जबकि नंदिनी ने इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी नें बीएससी करने के बाद करीब 8 महीने पहले चेन्नई में जॉब शुरू की। वह अपने अंकल के साथ रहती थी। बीते शनिवार को वेत्रीमारन ने नंदिनी को कॉल किया और अपने साथ कुछ समय बिताने की मिन्नतें कीं। वे दोनों मिले और अपने लिए कुछ नए कपड़े भी खरीदे। इसके बाद वेत्रीमारन ने नंदिनी को घर ड्रॉप करने की बात कही। इसी बीच वह एक सुनसान जगह पर रूका और नंदिनी की कुछ तस्वीरें लेने के लिए बोला। नंदिनी जब फोटो के लिए पोज देने लगी तो वेत्रीमारन ने उसे जंजीर से बांध दिया, तब उसने कहा कि वह सिर्फ मजाक के लिए ऐसा कर रहा है। बाद में वेत्रीमारन ने उसकी जंजीर खोलने से मना कर दिया और गर्दन, हाथ पर वार किया। इसके बाद वेत्रीमारन ने नंदिनी को जलाकर मार डाला।
यह भी पढ़ें
कौन है प्रियंका तिवारी? जिसने US में की अपने 10 साल के बेटे की हत्या, घर में ही सड़ा डाली लाश
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.