कश्मीर टारगेट किलिंग : 26 दिन में 8 लोगों की जान ले चुके आतंकी, हत्याओं के पीछे ये आतंकी संगठन

Published : Jun 02, 2022, 05:59 PM IST
कश्मीर टारगेट किलिंग : 26 दिन में 8 लोगों की जान ले चुके आतंकी, हत्याओं के पीछे ये आतंकी संगठन

सार

कश्मीर में टारगेट किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में एक टीचर को सरेआम गोली मारने के बाद अब आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की गोली मार हत्या कर दी। केवल 26 दिन के अंदर आतंकियों ने 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। 

Kashmir Target Killing: कश्मीर में टारगेट किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में एक टीचर को सरेआम गोली मारने के बाद अब आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की गोली मार हत्या कर दी। गुरुवार को इलाकाई देहाती बैंक की मोहनपोरा ब्रांच में राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार को आतंकियों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में विजय को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने ली है। बता दें कि पिछले 21 दिनों में आतंकियों ने 8 लोगों की हत्या की है, जिनमें ज्यादातर हत्याओं के पीछे इसी आतंकी संगठन का हाथ है।  

पहली हत्या : 7 मई
कहां - श्रीनगर
किसकी - गुलाम हसन डार (कांस्टेबल) 

दूसरी हत्या : 12 मई
कहां - बडगाम 
किसकी - राहुल भट्ट (सरकारी कर्मचारी)

तीसरी हत्या : 13 मई
कहां - पुलवामा
किसकी - रियाज अहमद ठाकोर (पुलिसकर्मी)

चौथी हत्या : 17 मई
कहां - बारामूला
किसकी - रंजीत सिंह (वाइन शॉप संचालक)

पांचवी हत्या : 24 मई 
कहां - सौरा, जम्मू-कश्मीर
किसकी - सैफुल्लाह कादरी (कांस्टेबल)

छठी हत्या : 25 मई
कहां - चडूरा, बडगाम 
किसकी - अमरीन भट्ट (टीवी एक्ट्रेस) 

सातवीं हत्या : 31 मई 
कहां - कुलगाम 
किसकी - रजनी बाला (टीचर)

आठवीं हत्या : 2 जून 
कहां - कुलगाम 
किसकी - विजय कुमार (मैनेजर)

आर्टिकल 370 हटने के बाद 20 से ज्यादा हिंदुओं की हत्या : 
कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से अब तक 20 से ज्यादा हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। इनमें राकेश पंडिता, बंटू शर्मा, माखनलाल बिंद्रू, सुपिंदर कौर, दीपक चंद, देवेंद्र साहा, सतीश सिंह राजपूत, राहुल भट्ट, रंजीत सिंह, अमरीन भट्ट, रजनी बाला और विजय कुमार शामिल हैं। 

कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने की तैयारी : 
जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज ( Prime minister special package) के तहत कश्मीर में तैनात अल्पसंख्यक समुदायों के कर्मचारियों को घाटी में सुरक्षित स्थानों शिफ्ट करने का फैसला किया है। सरकार 6 जून तक सभी कर्मचारियों को सुरक्षित जगहों पर भेज देगी। 

प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर : 
घाटी में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने अल्पसंख्यकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर -0194-2506111, 2506112 हैं। इसके अलावा jk.minoritycell@gmail.com पर शिकायत की जा सकती है। बता दें कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद जिस तरह टारगेट किलिंग हो रही है, उससे हिंदुओं में एक बार फिर डर बैठ गया है। 

ये भी देखें : 

क्या कश्मीर घाटी में लौट रहा 90 वाला दौर, सिर्फ मई में आतंकियों ने ले ली इन मासूमों की जान

Target Killing: ट्रांसफर की बात सुन दुकानदार ने रजनी बाला से बोला था-आपके जाने के बाद मुझे भैया कौन कहेगा?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते