चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भी पत्थर फेंके जाने का दावा, TDP चीफ बोले-जगन रेड्डी का गांजा और ब्लेड गैंग कर रहा यह

मंच से ही जगन मोहन रेड्डी के लोगों को गांजा और ब्लेड गैंग कहते हुए नायडू ने कहा कि वह अपने लोगों से ऐसी हरकत करने से मना करें नहीं तो जनता गुस्से में कुछ कर बैठेगी। 

Andhra Pradesh Assembly Election: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर चुनाव अभियान के दौरान पत्थर फेंकने के अगले दिन पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में पत्थर फेंका गया। विशाखापत्तनम में जनसभा के दौरान किसी के द्वारा पत्थर फेंक जाने पर चंद्र बाबू नायडू ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और वाईएसआर कांग्रेस की साजिश करार दिया। मंच से ही जगन मोहन रेड्डी के लोगों को गांजा और ब्लेड गैंग कहते हुए नायडू ने कहा कि वह अपने लोगों से ऐसी हरकत करने से मना करें नहीं तो जनता गुस्से में कुछ कर बैठेगी। टीडीपी चीफ नायडू, गजुवाका क्षेत्र में जनसभा कर रहे थे।

नायडू ने कहा कि यहां पत्थर फेंके गए हैं। यहां लोग उन लोगों को छोड़ेंगे नहीं, उनको बाहर फेंक देंगे। मैं जानता हूं कि यहां गांजा और ब्लेड गैंग भी आया हुआ है। मैं नहीं जानता कि पुलिस क्या कर रही है। मैं ऐसे ड्रामा को देखा हूं। कल ऐसा ही ड्रामा किया गया था। विजयवाड़ा में ड्रामा करने वालों को मैं सावधान करना चाहता हूं। अगर उनकी ऐसी ही छिछोरी हरकतें जारी रही तो लोग बगावत कर देंगे और उनको एक्सपोज किया जाएगा। जगन रेड्डी अपने जे-गैंग को कंट्रोल करो। आज ऐसी ही हरकत पवन कल्याण की तेनाली में मीटिंग के दौरान भी हुई है। पवन कल्याण के वाहनों पर भी पत्थर फेंके गए।

Latest Videos

शनिवार को विजयवाड़ा में जगन मोहन रेड्डी को लगी थी चोट

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर शनिवार को विजयवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान फूल के साथ पत्थर फेंक कर घायल कर दिया गया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पर फूल के साथ पत्थर उछाल दिया था। पत्थर से उनके आंखों के पास चोटें आई है। डॉक्टर्स ने बताया कि दो टांके लगाए गए। दरअसल, वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी अपनी मेमेंथ सिद्धम अभियान के तहत बस में प्रचार कर रहे थे। मेमंथा सिद्धम का मतलब- वी आर रेडी यानी हम तैयार हैं। सीएम जगन मोहन रेड्डी की आंख बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि पत्थर, पास के एक स्कूल से आया। पढ़िए पूरी खबर…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच