केरल में 6 करोड़ की ऑनलाइन ठगी, जानें क्या है पूरा मामला?

तिरुवनंतपुरम में एक आईटी इंजीनियर फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जाल में फंस गया और 6 करोड़ रुपये गंवा बैठा। यह केरल में दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

rohan salodkar | Published : Oct 31, 2024 2:50 AM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में एक बार फिर बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। राजधानी में एक आईटी इंजीनियर को फर्जी ट्रेडिंग ऐप के ज़रिए 6 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया है। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज्य में ऑनलाइन ठगी के ज़रिए सबसे ज़्यादा रकम आलप्पुझा में गंवाई गई थी, जहाँ 7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। उसके बाद अब राजधानी में 6 करोड़ की ठगी हुई है।

विदेश में आईटी सेक्टर में काम करके लौटे तिरुवनंतपुरम के एक युवक को फर्जी ट्रेडिंग ऐप में फंसाकर ये रकम ठगी गई है। विदेश से लौटने के बाद पीड़ित आईटी इंजीनियर एक प्रसिद्ध ऑनलाइन साइट के ज़रिए ट्रेडिंग करता था। इसी दौरान उसे कुछ जाने-माने ट्रेडिंग कंपनियों के नाम पर व्हाट्सएप मैसेज आए। मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसने ऐप डाउनलोड किया और ट्रेडिंग शुरू कर दी।

Latest Videos

बड़े ऑफर्स देखकर उसने बड़ी रकम निवेश कर दी। साइबर ठगों ने फर्जी अकाउंट बनाकर उसमें हर बार लाखों-करोड़ों रुपये आने का दिखावा किया। इस तरह पीड़ित ने 6 करोड़ रुपये निवेश कर दिए। जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने बताया कि मुनाफे का 20% निवेश करने पर ही पैसे निकाले जा सकते हैं। 27 तारीख को उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराने वाले पोर्टल पर जानकारी दी। तब तक ठग कई खातों के ज़रिए पैसे निकालकर फरार हो चुके थे। सिर्फ़ एक महीने में ही इतनी बड़ी रकम गंवा दी गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
दिवाली पर इस खास मंदिर में लगता है कुंवारों का मेला, फटाफट हो जाती है शादी!