वंदे भारत एक्सप्रेस में कुछ ही दिन में आई तकनीकि खामी, एसी और पंखे के बिना यात्री रहे परेशान

वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में आई तकनीकी खामी की वजह से यात्रियों को करीब एक घंटे तक एसी, पंखे और लाईट के बिना काम चलाना पड़ा।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 7:54 AM IST

नई दिल्ली(New Delhi). वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में आई तकनीकी खामी की वजह से यात्रियों को करीब एक घंटे तक एसी, पंखे और लाईट के बिना काम चलाना पड़ा। ट्रेन में बिजली मुहैया कराने वाले कन्वर्टर फेल होने से यात्रियों को यह परेशानी हुई।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन के एसी ने इलाहाबाद पहुंचने से 10 मिनट पहले शाम को 4 बजकर 50 मिनट पर काम करना बंद कर दिया। इस खामी को ठीक करने के बाद ट्रेन शाम छह बजे रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन में मूलभूत सुविधाएं मौजूद नहीं थी।

इससे पहले मार्च में रेलवे की इस महत्वाकांक्षी ट्रेन में आंशिक तौर पर आग लग गई थी। इस साल की शुरुआत में इस ऑटेमैटिक इंजन रहित ट्रेन सेट का निर्माण भी रोक दिया गया, क्योंकि ऐसे आरोप लग रहे थे निर्माण में पारदर्शिता नहीं है और पक्षपात हो रहा है।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!