बर्थडे पर चार्टर प्लेन में केक काटने पर ट्रोल हुए तेजस्वी, बचाव में खुद को बताया दूध वाला

Published : Nov 12, 2019, 06:07 PM ISTUpdated : Nov 12, 2019, 06:36 PM IST
बर्थडे पर चार्टर प्लेन में केक काटने पर ट्रोल हुए तेजस्वी, बचाव में खुद को बताया दूध वाला

सार

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का सोमवार को जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।

पटना.  राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का सोमवार को जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। ट्रोल करने वाले यूजर्स को जवाब देने के लिए मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कुछ और तस्वीरें शेयर कीं और खुद को दूध वाला बताया।

दरअसल, तेजस्वी ने जो तस्वीरें शेयर की थीं, उसमें वे एक चार्टेड प्लेन में केक काटते नजर आ रहे हैं। यह फोटो लोगों को पसंद नहीं आई। एक यूजर ने लिखा, ''गरीब आदमी चार्टर्ड प्लेन में अपने जन्मदिन का केक काटते हुए।

अन्य यूजर ने लिखा, बाप जेल काट रहा है, बेटा हवा में दावत उड़ा रहा है। हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने जन्मदिन की बधाई भी दी। 

तेजस्वी ने इस तरह दिया जवाब
तेजस्वी ने लिखा,  दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा, यह एक और इल्जाम हम पर आ रहा। कुछ लोगों को परेशान देख हम परेशान हो जाते है। अफसोस! फिर भी उन लोगों के मुर्शिद उनसे खुश नहीं हो पाते है। हम सड़क पर अमरूद,भुट्टा,भूंजा और चाट भी खाते है और प्लेन में कबाब भी। लेकिन पेट दर्द किसी और को होता है।

 

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल