महागठबंधन में विधायक दल का नेता बनने के बाद तेजस्वी ने कहा- तैयार रहें, हमारी ही सरकार बनेगी

बिहार में राजनीतिक हलचल जारी है। गुरुवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुना गया। आरजेडी नेता तेजस्वी ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा- सरकार उनकी ही बनने जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 12:04 PM IST / Updated: Nov 12 2020, 06:12 PM IST

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार से आरजेडी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। गुरुवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने भोजपुर जिले में आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनाव परिणामों में धांधली हुई है। इसी बीच पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक में तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा- सरकार उनकी ही बनने जा रही है। 

सूत्रों की मानें तो राजेडी नेता को ये आशंका है कि कहीं कांग्रेस के विधायक महागठबंधन से अलग ना हो जाएं। ऐसे में वो पूरी तरह सतर्क रहना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने अपनी पार्टी समेत महागठबंधन के सभी विधायकों से अपील की है कि वे अगले एक महीने तक पटना में ही रहें।

Latest Videos

तेजस्वी को एनडीए में खटपट की उम्मीद
बता दें कि अभी महागठबंधन को अभी भी उम्मीद है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। वो इस बात का इंतजार करेंगे कि मंत्रिमंडल में जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी की पार्टियों को कितनी तरजीही दी जाती है। दरअसल, तेजस्वी को भरोसा है कि अगर एनडीए में कुछ खटपट होती है तो महागठबंधन उसका फायदा उठा सकता है। 

नीतीश ने छल कपट किया - तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि जनता का समर्थन महागठबंधन के साथ है। हमें करीब 130 सीटें मिली हैं। लेकिन नीतीश कुमार ने छल-कपट से सरकार बना ली। उन्होंने कई सीटों पर काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाया।

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन