हैदराबाद में कबाड़ की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, 11 लोग जिंदा जले, PM मोदी ने बताया दु:खद घटना

हैदराबाद के भोईगुड़ा(Bhoiguda, Hyderabad) में कबाड़ की दुकान में आग लगने से 11 लोग जिंदा जल गए। आगजनी में एक व्यक्ति को बचा लिया गया। आग बुझाने के लिए आपदा प्रतिक्रिया और आग (Disaster Response & Fire- DRF) मौके पर पहुंची। माना जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉक सर्किट हो सकती है। 

हैदराबाद, तेलंगाना. यहां आगजनी के एक भीषण हादसे में 11 लोगों के जिंदा जलकर मर जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, हैदराबाद के भोईगुड़ा(Bhoiguda, Hyderabad) में कबाड़ की दुकान में आग लगने से 11 लोग जिंदा जल गए। आगजनी में एक व्यक्ति को बचा लिया गया। आग बुझाने के लिए आपदा प्रतिक्रिया और आग (Disaster Response & Fire-DRF) मौके पर पहुंची। माना जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉक सर्किट हो सकती है। गांधी नगर SHO मोहन राव ने कहा कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। मामले की जांच की जा रही है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि दमकल नियंत्रण कक्ष( fire control room) को तड़के करीब तीन बजे फोन आया। उसके बाद टीम मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। जिस ऊपरी मंजिल पर बने कमरे से 11 व मिले, उसकी सीढ़ियां सर्पिलाकार(spiral staircase) हैं। इस वजह से लोग नीचे नहीं उतर पाए होंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) ने अग्निकांड में मारे गए लोगों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

pic.twitter.com/PMTIDa5ilg

Latest Videos

यह भी पढ़ें-साइक्लोन का खतरा टला, पश्चिम विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिम भारत को मिलेगी गर्मी से राहत, ऐसा रहेगा मौसम

हैदराबाद में भीषण हादसा: सो रहे थे मजदूर
घटना में जिंदा बचे एक मजदूर ने पुलिस को बताया कि जब आग लगी, तब सारे लोग गोदाम के अंदर सो रहे थे। आग इतनी भीषण थी कि एक दीवार भरभराकर गिर पड़ी। इस स्थिति में लोग अंदर फंसकर रह गए। आगजनी में जिंदा बचे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो मामूली झुलसा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां रवाना कर दी गई थीं। रेस्क्यू टीम को मौके पर 11 जले हुए शव मिले। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में काफी समय लगा। इस कबाड़ की दुकान में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर बिहार के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें-बीरभूम हिंसा: लोग पूछ रहे, जब घर फूंके जा रहे थे, तब पुलिस कहां थी, गठरी में बांधकर ले जानी पड़ीं लाशें

इस वजह से और भड़की आग
शुरुआती जांच में सामने आया है कि गोदाम में फाइबर केबल रखी हुई थीं। जब उनमें आग लगी, तो चारों तरफ घना धुआं भर गया। इससे लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं, केबल के कारण आग भी तेजी से भड़की। गोदाम में शराब की खाली बोतलें, कागज, प्लास्टिक और अन्य केबल भी रखे हुए थे। ज्वलनशील चीजें होने से आग पर काबू पाने में दिक्कत हुई। मौके पर पुलिस रेस्क्यू टीम को पहली मंजिल पर बने एक कमरे से 11 शव मिले। कबाड़ गोदाम के ऊपर दो कमरे बने हुए हैं। शव बुरी तरह जलने से उनकी पहचान तक संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें-योगी की शपथ से पहले तहरीक-ए-तालिबान ने भेजा धमकी भरा ई-मेल, दिल्ली-यूपी पुलिस हाईअलर्ट पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद के भोईगुड़ा में लगी भीषण आग में लोगों की मौत पर दुख व्‍यक्‍त किया है। पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को भी मंजूरी दी है, जो मृतक के निकटतम परिजनों को दी जाएगी। पीएम ने एक ट्वीट किया है।

Pained by the loss of lives due to a tragic fire in Bhoiguda, Hyderabad. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of the deceased: PM @narendramodi


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-ये बहुत दुखद है। वहां से उन लोगों को यहां पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सब कुछ किया जाएगा, राज्य सरकार की तरफ से परिवार को 2 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina