तेलंगाना में बीजेपी ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र: केसीआर के खिलाफ जांच कराने का किया वादा

Published : Nov 18, 2023, 08:53 PM ISTUpdated : Nov 18, 2023, 09:25 PM IST
Narendra Modi, Telangana and PM

सार

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मेनिफेस्टो जारी किया है।

Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मेनिफेस्टो जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया कि वह राज्य के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के खिलाफ भ्रष्टाचार जांच की कमेटी बनाएगी। बीजेपी ने वादा किया कि तेलंगाना के सीएम केसी चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार द्वारा कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित किया जाएगा।

अमित शाह ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

तेलंगाना चुनाव प्रचार में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि केसीआर ने तेलंगाना को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया है। राज्य उनकी अक्षम नीतियों के कारण भारी आर्थिक कर्ज का सामना कर रहा है। शाह ने वारंगल रैली में कहा कि जब तेलंगाना का गठन हुआ था तो वह एक प्रॉफिट वाला राज्य था लेकिन आज केसीआर ने राज्य को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज में डाल दिया है। केसीआर ने इसे भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया है। उन्होंने कहा कि बीआरएस का मतलब-भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी समिति है।

बीजेपी का घोषणा पत्र

  • व्यक्तिगत कानूनों को मजबूत बनाने के लिए समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाएगी।
  • असंवैधानिक धर्म-आधारित आरक्षण को खत्म किया जाएगा।
  • ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बढ़ाया जाएगा। बीजेपी ने ऐलान किया कि
  • कालेस्वरम, धरणी घोटालों और बीआरएस सरकार के तहत हुए सभी भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित करेगी।

 

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत