पशु चिकित्सक के परिवार को तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने भरोसा दिलाया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए ''संवैधानिक और कानूनी तौर पर'' हरसंभव कोशिश करेंगी
नयी दिल्ली: सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या की शिकार हुई पशु चिकित्सक के परिवार को तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने भरोसा दिलाया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए ''संवैधानिक और कानूनी तौर पर'' हरसंभव कोशिश करेंगी कि उन्हें त्वरित अदालत के गठन के साथ जल्द से जल्द न्याय मिले और मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर हो।
सौंदरराजन ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द जांच पूरी करने और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने को कहा जाएगा। उन्होंने पीड़िता के परिवार से शमशाबाद स्थित उनके आवास में करीब आधे घंटे मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में इस घटना को ''दुखद और स्तब्ध'' कर देने वाली बताया और कहा कि इसने लड़कियों और महिलाओं का मनोबल कमजोर कर दिया है।
सौंदरराजन ने कहा, ''हम महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में प्रणाली में मौजूद कमियों को दूर करेंगे।'' उल्लेखनीय है कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक से बृहस्पतिवार रात हैदराबाद में चार लोगों ने बलात्कार किया था और उसकी हत्या कर दी थी बाद में महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था।
बता दें कि इस मामले में चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतिकात्मक फोटो)